Uncategorized

कार्रवाईः ग्रैड ओमेक्स सोसायटी में बवाल करने वालों की हुई पहचान, जेल भेजे गए, चार फरार लोगों की तलाश में जुटी पुलिस

श्रीकांत की ओर से वकीलों ने गौतमबुद्ध नगर जिले की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर याचिका दाखिल, 10 अगस्त को होगी सुनवाई

नोएडा। थाना फेस-2 नोएडा के अंतर्गत ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में अनधिकृत रूप से घुसे भाजपा के कथित नेता श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी के समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बताया कि सोसायटी में अनधिकृत रूप से दस लोग रविवार की रात में घुस गए थे। इनमें छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चार लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है और उन्हें तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि रविवार की शाम को थाना फेस-2 क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-93 की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी से उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग सोसायटी में अनाधिकृत रूप से जबरदस्ती घुस आए हैं। वे सोसायटी के लोगों से कोई भी अप्रिय घटना कर सकते हैं। इस सूचना थाना फेस 2 की पुलिस हरकत में आई और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। पूरे मामले की जांच पड़ताल हुई तो यह सामने आया कि 10 लोगों ने सोसायटी में अनाधिकृत तरीके से प्रवेश किया था। इनमें से 6 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। अन्य चार लोग वहां से भाग गए।

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

पुलिस ने सोसायटी से पकड़े गए लोगों के खिलाफ गंभीर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उनके खिलाफ सभी के विरुद्ध मु0अ0सं0 338/2022 धारा 147, 447, 504, 506, 323, 419, 34, 120B, 332, 353 भादवि व आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

ये लोग हुए गिरफ्तार

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों की जो  पहचान बताई है उसके अनुसार नितिन त्यागी निवासी पंचवटी कालोनी, लोनी बार्डर, गाजियाबाद, लोकेन्द्र त्यागी निवासी डबाना थाना निवाडी, मोदीनगर, गाजियाबाद, राहुल त्यागी निवासी डबाना थाना निवाडी, मोदीनगर, गाजियाबाद, चर्चिल राणा निवासी पतला निवाडी, मोदीनगर, गाजियाबाद, प्रिंस त्यागी निवासी लोनी बसंत विहार गाजियाबाद और

रवि पंडित निवासी राम पार्क, लोनी, गाजियाबाद हैं।

ये लोग हुए फरार

पुलिस ने बताया कि अजित चौधरी निवासी ग्राम डबाना, निशान्त त्यागी निवासी लोनी बार्डर, गाजियाबाद, सचिन त्यागी निवासी लोनी, गाजियाबाद और अंकुर मिश्रा फरार हो गए हैं। इनके गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

क्या है मामला

बीते दिनों भाजपा के कथित नेता श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी ने सेक्टर-93 की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी की महिला से बदतमीजी, गाली-गलौज, धक्कामुक्की और छेड़छाड़ की थी। इस मामले का सोशल मीडिया पर तेजी वीडियो वायरल हो गया। इस मामले को भाजपा और पुलिस ने गंभीरता से लिया। विड़ियो के वायरल होने के दूसरे दिन पुलिस ने श्रीकांत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए एक दर्जन से अधिक टीमों का गठन किया है। टीमें उसके विभिन्न संभावित ठिकानों  पर छापे मार रही है। लेकिन फिलहाल वह पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

रविवार की शाम जो लोग अनधिकृत रूप से सोसायटी में घुसे थे वे लोग श्रीकांत के समर्थक और साथी बताए गए हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने सोसायटी के गार्डों से मारपीट की और सोसायटी के लोगों को  गंभीर धमकी भी दी। सोसायटी के लोगों ने इसकी पुलिस को दी। तब पुलिस सोसायटी में पहुंची थी और उसने कार्रवाई की।

सरेंडर याचिका दायर

श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगडा त्यागी की ओर से उसके वकीलों ने ग्रेटर नोएडा  के सूरजपुर स्थित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की कोर्ट में सरेंडर के लिए याचिक दायर की है। इस याचिका पर सुनवाई के लिए 10 अगस्त की तारीख निर्धारित की है। यानि अदालत से फिलहाल श्रीकांत त्यागी को कोई राहत नहीं मिली है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close