×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहेल्थ

कार्रवाईः खोए, सरसों के तेल व काजू के नमूने लिए

खाद्य औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने एक लाख 22 हजार 300 रुपये मूल्य के खाद्य पदार्थ जब्त किए

नोएडा। दीपावली समेत कई त्यौहार नजदीक हैं। इन त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए खाद्य औषधि प्रशासन विभाग भी सक्रिय हो गया है। खाद्य औषधि विभाग ने खाद्य पदार्थों और मिठाई की विभिन्न दुकानों पर छापे मारे। इस दौरान तीन प्रतिष्ठानों से जांच के लिए खोए, सरसों के तेल एवं काजू के नमूने लिए और एक लाख 22 हजार 300 रुपये मूल्य के खाद्य पदार्थ जब्त कर लिए।

तीन टीमों का किया गठन

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत जिले में तीन टीमों का गठन किया गया है। पिछले दिनों खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेनू सिंह एवं रामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने सिरसा कस्बे में सिद्ध बाबा कलाकंद भंडार की जांच की। वहां से जांच के लिए खोए का नमूना लिया। ओम शिव सेलर से जांच के लिए सरसों के तेल का नमूना लिया। नियमों का पालन नहीं करने के कारण यहां से 120 लीटर तेल को जब्त कर लिया गया। इसी प्रकार इस टीम ने अनिया टेक प्राइवेट लिमिटेड साइट-5 कासना से जांच के लिए काजू के दो नमूने लिए। यहां आशंका होने पर 120 किलो काजू को टीम ने जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि इन कार्रवाई के दौरान कुल एक लाख 22 हजार 300 रुपये मूल्य के खाद्य पदार्थ जब्त कर लिय़ गए।

जांच अभियान में और तेजी आएगी

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के लोगों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच अभियान में और तेजी लाई जाएगी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close