Exclusive Chat : राजस्थान में हुई घटना पर बोलीं ऐक्ट्रेस अलका राज, कहा लड़कियों को कपड़ों से जज करना घटिया मानसिकता की निशानी
नोएडा: राजस्थान से एक खबर सामने आई, जिसने पूरे समाज को शर्मसार कर दिया । राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक महिला को उसके पति ने निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया । महिला के ससुराल वालों ने पति की इस हैवानियत को फोन में रिकॉर्ड किया और फिर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया । इसके बाद यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया और देखते ही देखते ट्रेंड करने लगा । हर किसी ने अपने स्तर से इस वीडियो की आलोचना कर इसे गलत ठहराया । कई लोगों ने सरकार पर सवाल उठाए तो कुछ लोगों ने समाज को और भारत के संविधान को इसका जिम्मेदार माना । कुछ दिन पहले ऐसी ही एक भयानक तस्वीर मणिपुर से भी हमने देखी थी।
वीडिओ पर तिलमिला उठी अलका राज
कई शॉट्स मूवी और वेब सीरीज में काम कर चुकी अलका राज ने फेडरल भारत से बात करते हुए इस वीडियो पर अपनी राय दी । अलका ने इस वीडियो को समाज में फैल रहा एक वायरस
बताया । उन्होंने कहा ऐसे लोग जो महिलाओं के साथ इस तरह की हिनौनी हरकत करते हैं, वो समाज में एक वायरस की तरह है । अलका ने कहा की ये ऐसी मानसिकता के लोग हैं जो कभी भी महिला का सम्मान नहीं कर सकते । इन्होंने सदैव ही महिला को वस्तु विशेष समझा है और समय-समय पर उनका शोषण किया है । ये घटिया मानसिकता के लोग हैं जो हमारे समाज के लिए एक गंदा धब्बा हैं।
संविधान का हवाला देते हुए अलका ने कहा कि भारत का संविधान ऐसे दरिंदो को लिए बड़ा कठोर है पर ऐसी मानसिकता वाले लोगों के लिए कानून को और ज्यादा मजबूत और सख़्त होने की जरूरत है । ऐसे लोगों के लिए फांसी एकमात्र विकल्प है , हमें समझना होगा कि हम भारतवर्ष में जहां महिलाओं को देवी सामान पूजा जाता है । देवताओं सहित दैत्यों ने भी महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि रखा है पर इसी समाज में कुछ ऐसे दरिंदे भी हैं जो समाज को दूषित करने का काम कर रहे हैं।