अधिक प्रदूषण करने वाली इकाइयों पर लगेगा अतिरिक्त कर: मनीष गुप्ता
उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा, व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं करेंगे बर्दाश्त
नोएडा : उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा है कि यूपी के प्रत्येक जनपद, जोन और मण्डल स्तर पर 10 सर्वाधिक कर देने वाले व्यापारियों को बोर्ड द्वारा सम्मानित किया जायेगा। राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद यूपी द्वारा मण्डी लाइसेंस के नवीनीकरण में देरी होने पर 2 लाख रूपये जुर्माने का प्रावधान किया था, जिसे समाप्त करने का निर्देश दिया है। वही अधिक प्रदूषण करने वाली इकाइयों पर अतिरिक्त कर लगाने की योजना बन रही है।
पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी तैनात किये गये है, जिसके अन्तर्गत पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्तगणों को एवं जिलों में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक तथा प्रत्येक जिलों में अपर जिलाधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।