×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

एडीएम प्रशासन न्यायालय ने वसूले 24 लाख का जुर्माना

मानक के अनुरूप नहीं पाया गया था खाद्य पदार्थ, सुनवाई में लगा दंड

नोएडा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन के न्यायालय ने खाद्य सामग्री मानक के अनुसार नहीं पाए जाने पर 24 अधिष्ठानों से आठ लाख रुपये का जुर्माना वसूला।

गौतमबुद्ध नगर जिले में जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जिले के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने अभियान चलाकर 24 अधिष्ठानों के खाद्य पदार्थों का नमूना भरा था। उनके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत अपर जिलाधिकारी प्रशासन के न्यायालय में वाद संचालित थे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान ने इन वादों में सुनवाई की और सभी 24 अधिष्ठानों पर आठ लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसी के साथ जुर्माना वसूलने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की गई। आठ लाख रुपये के कुल जुर्माने में निशांत शर्मा, दीपक ठाकुर, अनिल कुमार, नितिन कुमार, सुभाष चंद्र अग्रवाल, अनुज घंघोरिया, अनुराग शर्मा, पंकज पाठक, विश्वजीत भारती, राम अवतार, सुशील कुमार, पंकज कुमार, जुगल किशोर, मनोज मोदक, धीरज सिंह से 25-25 हजार रुपये , प्रदीप कुमार मिश्रा, अमित कुमार, जाकिर अली से 10-10 हजार रुपये तथा संतोष कुमार से 40 हजार रुपये, आशीष कुमार राउत से 50 हजार रुपये, मैसेज केंपटी फॉल वेबरेज से 35 हजार रुपये, मोहम्मद सादाब से 15 हजार रुपये एवं मायाधर साहू से दो लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close