कांवड़ यात्रा व ईंद के मद्देनजर प्रशासन सक्रिय
तैयारियों के लिए हुई बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिए गए निर्देश
नोएडा। गौतमबुद्धनगर जिले में कांवड़ यात्रा और ईंद त्यौहार को देखते सक्रिय हो गया है। जिले में त्यौहारों को कुशलता से मनाने और कोई अप्रिय घटना न हो, इसे ध्यान में रखते हुए यहां जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और जिलाधिकारी सुहास एलवाई की मौजूदगी में बैठक हुई।
बैठक में विभागीय अधिकारियों से कहा गया कि कांवड़ यात्रा एवं ईद के पर्व के संबंध में अपनी-अपनी कार्य योजना बनाकर उसे अंतिम रूप दें। ताकि पूरे जनपद में कांवड़ यात्रा एवं ईद का पर्व सकुशल संपन्न हो सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उप जिला अधिकारियों एवं पुलिस के सक्षम अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे जनपद में जिन मार्गो से कांवड़ यात्रा चलेगी, उसके संबंध में दोनों अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रुप से भ्रमण करते हुए अपनी रिपोर्ट तत्काल प्रभाव से प्रस्तुत कर दें ताकि आवश्यक कार्य को सही समय पर संपन्न कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन मार्गो से कावंड़ यात्रा निकलेगी उन सभी मार्गों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए और जहां जहां पर सड़क में गड्ढा हैं उन्हें गड्ढा मुक्त बनाने के लिए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाए। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि संबंधित अधिकारियों को अवगत कराते हुए एवं आपसी सामंजस्य से सभी मार्गों को गड्ढा मुक्त बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। यह भी सुनिश्चित करने की कार्यवाही भी विभागीय अधिकारियों के द्वारा कर ली जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि जनपद में जिन स्थानों पर मुख्य शिविर आयोजित होंगे, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम लगाते हुए डॉक्टर की ड्यूटी भी लगा दी जाए और कावड़ यात्रा के दौरान जनपद के सरकारी चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में चिकित्सकों की उपलब्धता के संबंध में कार्य योजना बनाकर जिला प्रशासन को प्रस्तुत की जाए। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि कांवड़ मेले में सभी शिविरों में किसी भी प्रकार के प्लास्टिक के गिलास एवं प्लास्टिक के अन्य सामग्री का प्रयोग नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान कावंड़ मार्ग पर कोई भी अवैध मीट शाॅप व शराब की दुकान का संचालन न हो, इसके लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्य योजना बनाकर उसे अंतिम रूप प्रदान किया जाए और कांवड़ मेले के दौरान व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान संचालित करते हुए कांवड़ मेले में शुद्ध खाद्य सामग्री की व्यवस्था सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित कराने की कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि चेकिंग अभियान के दौरान किसी का उत्पीड़न न किया जाए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कांवड़ मेले के दौरान अनवरत रूप से विद्युत आपूर्ति संभव हो इसके लिए अपनी विभागीय तैयारियां सभी अधिकारी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जिन जिन मार्गो से कांवड़ यात्रा निकलेगी वहां पर विद्युत के तार ढीले न हो यदि कहीं पर खंबे पर तार ढीले प्रदर्शित हो तो उन्हें तत्काल ठीक कराने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने अन्य संबंधित अधिकारियों को भी कांवड़ मेले के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के द्वारा आयोजित बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों को कांवड़ यात्रा एवं ईद के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के लिए कहा गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार, ए0सी0ओ0 ग्रेटर नोएडा प्रेरणा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ नितिन मदान, समस्त उप जिलाधिकारीगण, प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारीगण तथा अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।