डिजिटल प्रौद्योगिकियों को अपनाने से नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है : सुशील कुमार जैन
नोएडा : सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा है कि डिजिटलीकरण सार्वजनिक क्षेत्र को नागरिकों की जरूरतों के लिए बेहतर सुविधा देकर शासन में सुधार करता है । किन्तु कोई भी सुविधा के साथ साथ अपराधी भी नये-नये तरीको से नागरिको को लूटते रहते है ।
डिजिटलाइजेशन के साथ नागरिको को समुचित जानकारी, सेवा लाभ, समय की बचत, उचित प्रक्रिया का पालन, प्रशिक्षण, अपराधो से बचाव के उपाय आदि किसी भी व्यवस्था के लिये जरूरी है। डिजिटलीकरण निश्चित रूप से सरकार को स्मार्ट बना सकता है। लेकिन अन्य गैर-डिजिटल हस्तक्षेपों के साथ मिलकर।
अनिवार्य रूप से, डिजिटल प्रौद्योगिकियों को अपनाने से नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है। यह सरकारों को लोगों की बेहतर सेवा करने की साधन देता है। लेन-देन को आसान और सस्ता बनाता है।और व्यवसायों और समाज को सरकार के साथ जुड़ने के अधिक साधन प्रदान करता है। सही ढंग से किया गयी व्यवस्था सार्वजनिक वस्तुओं और सेवाओं का बेहतर आपूर्ति एवं सेवा प्रदान का माध्यम बनता है।