उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा के इस मॉल में ग्राहकों को परोसी जा रही थी मिलावटी शराब, पुलिस ने बार में जड़ा ताला, सलाखों के पीछे काटेंगे ये कई दिन

नोएडा : अगर आप बार और महंगे होटलों में शराब पीने के शौक़ीन हों तो आपको थोड़ा सचेत होने की ज़रुरत है क्योंकि आपकी शराब में मिलावट भी हो सकती है। नोएडा के एक नामी मॉल में बड़े बार में कुछ ऐसा ही हुआ है। थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस व आबकरी टीम ने महंगी शराब में सस्ती शराब मिलाकर परोसने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 293 बोतल अंग्रेजी शराब व 395 बीयर की केन बरामद की गयी है।
20 सितम्बर को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस व आबकारी टीम द्वारा महंगी शराब में सस्ती शराब मिलाकर परोसने की शिकायत पर गार्डेन गेलेरिया मॉल के क्लिंक रेस्टोरेंट एण्ड बार पर छापा मारा गया। छापे के दौरान पुलिस ने मोहम्मद नवाज पुत्र इस्लामुदिन और महेश पुत्र बुढाई को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।दोनों के कब्जे से 293 बोतल अंग्रेजी शराब व 395 बीयर की केन बरामद की गई है।

महँगी शराब में मिलाते थे सस्ती शराब

आबकारी विभाग का कहना है कि क्लिंक रेस्टोरेंट एण्ड बार में शराब परोसने के दौरान महंगी शराब के रूपये लेकर महंगी शराब में सस्ती शराब मिलाकर परोसने का कार्य किया जा रहा था।आबकारी विभाग का कहना है कि अगर कोई भी रेस्टोरेंट मालिक ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ मुक़दमा दर्ज़ कर उसे जेल भेजा जायेगा।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close