संपत्ति जब्त होने के बाद अब गैंगस्टर रवि काना पर एक और एक्शन, अब एसीपी ने दर्ज़ कराया मुकदमा, योगी की पुलिस बोली, जल्द सलाखों के पीछे होगा स्क्रैप माफिया
नोएडा : गैंगस्टर रवि काना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। 150 करोड़ की संपत्ति जब्त होने के बाद अब नोएडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया है। कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर एसीपी ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया है।
योगी की पुलिस का बड़ा सन्देश, माफिया को मिटटी में मिलाकर ही दम लेंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश में अपराध किया तो वह माफिया को मिटटी में मिलाकर ही दम लेंगे। अब रवि काना के मामले में पुलिस इसी तरह काम कर रही है। रवि काना और उसके गैंग की नोएडा पुलिस ने पूरी तरह कमर तोड़ दी है।
रवि काना और उसके साथी पर ये है आरोप
नोएडा के सेक्टर 39 थाने में नोएडा के एसीपी दो अरविन्द कुमार ने रवि काना और महकी नागर के खिलाफ कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज़ कराया है। एसीपी के मुताबिक दोनों के खिलाफ कोर्ट ने NBW निकाला था। उसके बाद भी दोनों कोर्ट में पेश नहीं हुए।