किसानों के बाद नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ लामबंद हुए प्लाट मालिक, कब्ज़ा नहीं मिलने पर जताया रोष, 14 को करेंगे बड़ा प्रदर्शन
नोएडा : किसानों के बाद नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ प्लाट मालिक भी लामबंद हो गए है। प्लाट का कब्ज़ा नहीं मिलने पर प्लाट मालिकों ने बड़े आंदोलन का एलान कर दिया है। 14 जुलाई को खरीदार नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
सेक्टर-145 में प्लॉट के भौतिक कब्जे में देरी से करीब 15,000 लोग प्रभावित
नोएडा प्राधिकरण से हताश होकर सेक्टर 145 के प्लॉट मालिकों का एक बड़ा समूह 14 जुलाई (रविवार) को विरोध प्रदर्शन करेगा । यह विरोध प्रदर्शन सेक्टर-145 में आवासीय प्लॉटों के भौतिक कब्जे में देरी और प्राधिकरण और जिला प्रशासन की विफलताओं हो उजागर करने के लिए किया जा रहा है।
प्रदर्शन में ये लोग रहेंगे शामिल
रिष्ठ नागरिकों, पुरुषों, महिलाओं और बच्चों सहित प्रदर्शनकारी उस साइट पर एकत्र होंगे जहां प्लॉट अभी तक नहीं सौंपे गए हैं, जबकि लगभग 2,250 प्लॉटों की रजिस्ट्रियां करीब आठ साल पहले हो चुकी थीं। करीब 15,000 लोग प्राधिकरण की नाकामियों से परेशान है।विरोध प्रदर्शन में दर्जनों प्रदर्शनकारी सेक्टर 144 और सेक्टर 145 के बीच 30 मीटर की सड़क के चारों ओर बैनर और तख्तियां लेकर इकट्ठा होंगे, और प्राधिकरण से उन्हें भौतिक कब्जा देने का आग्रह करेंगे। विरोध प्रदर्शनकारी अपने हाथों पर काले बैंड पहनने और साइट पर एक अनोखा “विरोध-भोजन” करेंगे। यह विरोध नोएडा पुलिस, जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण को सूचित करने के बाद आयोजित किया जा रहा है।
2021 में नोएडा प्राधिकरण ने दिया था आश्वासन, नहीं मिला भौतिक कब्ज़ा
2021 में एक समान विरोध प्रदर्शन के बाद प्राधिकरण ने आश्वासन दिया था की प्लाट का भौतिक कब्ज़ा और सेक्टर में विकास का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जायेगा । परन्तु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ । हाल में नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन के साथ बैठकों से कुछ ठोस नहीं निकला है. प्राधिकरण ये मानता है की सेक्टर के विकास में कोई कानूनी बाधा नहीं है मगर फिर भी विकास कार्य में विलम्भ कर रहा है ।
प्राधिकरण ने हमें ठगा : लाटसाहब लोहिया, अध्यक्ष, आरडब्ल्यूए, सेक्टर-145,
हम मध्यम वर्ग के लोग हैं जिन्हें किराया और प्लॉट के लिए ईएमआई दोनों का भुगतान करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण किसी भगोड़े बिल्डर की तरह व्यवहार कर रहा है।