भारत के दबाव के बाद प्रवीण शर्मा को आबूधावी पुलिस ने किया रिहा, ग्रेटर नोएडा में जश्न का माहौल
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर गांव निवासी व्यापारी प्रवीण शर्मा को भारत के दबाव के बाद आबूधावी पुलिस ने रिहा कर दिया है। व्यापारी के रिहा होने के बाद ग्रेटर नोएडा में जश्न का माहौल है।
हबीबपुर गांव के रहने वाले प्रवीण कुमार और पत्नी उषा शर्मा सीमेंट व स्टील का कारोबार करते हैं। अंबुजा सीमेंट कंपनी ने दोनों पति-पत्नी को स्विट्जरलैंड के टूर पर भेजा था। यह दोनों थॉमस कुक टूअर्स लिमिटेड के जरिए 11 अक्टूबर को दिल्ली से स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हुए थे। एतिहाद एयरवेज के हवाई जहाज से प्रवीण और उषा शर्मा को स्विट्जरलैंड जाना था। यह फ्लाइट बीच में आबू धाबी एयरपोर्ट पर रुकी। दरअसल, इन लोगों को आबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से स्विट्जरलैंड के लिए दूसरी फ्लाइट पकड़नी थी। तभी आबू धाबी पुलिस ने प्रवीण शर्मा को रोक लिया। उनसे कहा गया कि आपकी शक्ल एक अपराधी से मिलती है। प्रवीण की पत्नी उषा शर्मा को भारत के लिए डिपोर्ट कर दिया गया।
जिला अधिकारी सुहास एलवाई से परिजनों ने गुहार लगाई थी
प्रवीण शर्मा का कोई आपराधिक इतिहास नहीं था। प्रवीण शर्मा के भाई अतुल शर्मा ने बताया कि उनके भाई प्रवीण का किसी अपराधी से कोई लेना-देना नहीं है। प्रवीण के खिलाफ कहीं कोई मुकदमा भी नहीं चल रहा है। वह सीधा साधा और सामान्य कारोबारी है। पुलिस को गलतफहमी हुई है।उन्होंने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई से मुलाकात की थी और उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने विदेश मंत्रालय और आबू धाबी में भारतीय दूतावास से संपर्क किया था।
डीएम के दूतावास और विदेश मंत्रालय को मेल करने के बाद हुए रिहा
सुहास एलवाई ने बताया कि अबू धाबी पुलिस को कोई गलतफहमी हुई है। यह गलत पहचान का मामला है। प्रवीण शर्मा का किसी आपराधिक घटना से कोई सरोकार नहीं है। उनके पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य तमाम दस्तावेजों की जांच यहां करवा ली गई है। अब यह सारी जानकारी आबू धाबी में भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय को भेजी गई है। मुझे उम्मीद है कि जल्दी ही प्रवीण शर्मा को आबू धाबी से भारत वापस भेज दिया जाएगा। दूसरी ओर प्रवीण शर्मा के परिजन इस घटना को लेकर बेहद परेशान हैं। दरअसल, पिछले 36 घण्टों से परिवार के सदस्यों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आबू धाबी पुलिस ने दूतावास को बताया है कि जिस व्यक्ति से प्रवीण शर्मा की शक्ल मिलने की बात कही जा रही है, वह केरल का निवासी है। जिसकी वजह से हिरासत में लेकर जानकारी जुटाई गयी थी।