×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

रमेश विधूड़ी के बयान के बाद गौतमबुद्धनगर के इस सपा नेता ने किया विवादादास्पद ट्वीट, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल

ग्रेटर नोएडा : सांसद रमेश विधूड़ी के संसद में आपत्तिजनक बयान के बाद अब गौतमबुद्धनगर के समाजवादी पार्टी के एक नेता ने विवादास्पद ट्वीट किया है। यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने किया ट्वीट

विपिन नागर एडवोकेट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष है।उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सांसद रमेश बिधूड़ी ने जो बोला है, वह भाजपा के नेताओं के इशारो पर बोला है। सांसद दानिश अली के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, हम उसका समर्थन नहीं करते है। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी गुर्जर समाज से है, जो भाषा उन्होंने बोली है वह उनकी खुद की भाषा है। कुछ लड़के गुर्जर समाज से सवाल कर रहे है और समाज को टारगेट कर रहे है। इसलिए वह समाज को टारगेट न करें, क्योंकि आप भी बदले मे वही सुनोगे ,जो हमारे समाज के लिए बोलोगे।

ट्वीट पर सपा नेता ने दी सफाई

उन्होंने फेडरल भारत को बताया कि कुछ लोग ये साबित करने में लगे हैं कि ये बयान गुर्जर समाज का है, लेकिन ऐसा नहीं है। ये भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी का बयान है जो उनकी पार्टी की विचारधारा पर आधारित है। संसद में दिए इस बयान का में समर्थन नहीं करता हूँ। लोग इस बयान को गुर्जर समाज से न जोड़ें। ये बयान देश में आपसी भाईचारे के लिए खतरा हैं। सांसद रमेश बिधूड़ी पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close