बाबा के पाखंडी सत्संग के दौरान हुए हादसे के बाद जांच रिपोर्ट आयी सामने, मुख्यमंत्री पहुंचे हाथरस जिला अस्पताल
हाथरस : बाबा के पाखंडी सत्संग के दौरान हुए हादसे के बाद जांच रिपोर्ट सामने आ गयी है। जांच रिपोर्ट में एसडीएम ने आयोजकों को ज़िम्मेदार ठहराया है। उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हादसे वाली जगह पहुंचकर घटना का जायजा लिया और अस्पताल में घायलों का हाल चाल जाना।
योगी ने जाना हाल चाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस जिला अस्पताल का दौरा कर भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस सत्संग के आयोजकों ने तय भीड़ से तीन गुना अधिक भीड़ बुला ली थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ किया मामला दर्ज़
पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।यह घटना समाज को यह संदेश देती है कि हमें पाखंडी बाबाओं और उनके झूठे दावों से सावधान रहना चाहिए।
Read More: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग में भगदड़ , 50 से अधिक लोगों की मौत