दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद नोएडा में भी एक्शन, खामियां मिलने पर नामी आकाश इंस्टीट्यूट और फिट जी को सील किया
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे के बाद आप नोएडा प्रशासन भी अचानक नींद से जाग गया। मंगलवार को जिला प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट की टीमों ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया और खामियां पाएं जाने पर नामी आकाश इंस्टीट्यूट और फिट जी को सील कर दिया गया।
मानकों के अनुरूप नहीं चल रहे थे दोनों इंस्टीट्यूट
सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि फिटजी और आकाश इंस्टीट्यूट मानकों के अनुरूप नहीं चलते चल रहे थे। जहां पार्किंग की सुविधा होनी चाहिए थी, वहां सेमिनार और क्लास रूम बनाए गए थे। इस पर प्रशासन ने कारवाई करते हुए दोनों इंस्टीट्यूट के बेसमेंट को सील कर दिया गया है।
क्लास में पढ़ाए जा रहे थे 100-100 बच्चे
नोएडा के सेक्टर 62 में चल रहे कोचिंग सेंटर में जांच के दौरान पाया गया कि बेसमेंट में क्लास चलाई जा रही हैं और उनमें एक साथ 100-100 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। इस पर विभाग न तत्काल कारवाई करते हुए कोचिंग सेंटर को सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि 2015 के बाद परमिशन नही ली गई। बैकडोर, कवर और पीछे से बाहर निकलने का रास्ता बाधित पाया गया।
शासन के आदेश पर एक्शन
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के बेसमेंट में भरे पानी में डूबकर तीन छात्रों की मौत की घटना के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने जिला प्रशासन को कोचिंग सेंचरों की स्थलीय जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद नोएडा में अलग-अलग जगह पर चेकिंग की गई। टीम में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी, शिक्षा विभाग व पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे। फायर विभाग प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि फिटजी इंस्टीट्यूट का एग्जिट गेट बंद पाया गया।