Noida News : विधायक पंकज सिंह के सक्रिय होने के बाद प्राधिकरण के अफसर लखनऊ की लगा रहे है दौड़, किसानों की मांगों पर काम होना शुरू
नोएडा : विधायक पंकज सिंह के सक्रिय होने के बाद नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने वाले किसानों को जल्द गुड न्यूज़ मिलेगी। विधायक पंकज सिंह की सक्रियता के बाद किसानों की मांगों पर काम शुरू हो गया है। रविवार को किसानों के साथ बैठक में विधायक पंकज सिंह ने प्राधिकरण की कार्रवाई से उन्हें अवगत कराया।
भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में किसानों की मांगों को लेकर किसानों का धरना नोएडा प्राधिकरण पर 16 जून 2023 से चल रहा है,किसानों ने 21 अगस्त को नोएडा विधायक पंकज सिंह का घेराव किया था। धरने को सम्बोधित करते हुई विधायक ने किसानों को आश्वस्त किया था कि 4 सितंबर तक जो मांगे शासन स्तर पर लंबित हैं ,उनको नियम के दायरे में लाकर पूरा किया जाएगा।
रविवार को उसी के तहत विधायक पंकज सिंह ने किसानों को अपने आवास पर आमंत्रित करके मुलाकात की। विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मेरे लिए जनता पहले है, सरकार बाद में है। मेरी और मेरी सरकार किसानों के साथ हमेशा खड़ी है। उन्होंने कहा, किसानों के मुद्दे जो शासन स्तर पर लंबित हैं, उसकी खुद पैरवी करने का आश्वासन दिया और नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ ,ओएसडी व तहसीलदार को बुलाकर किसानों की मांगों से सम्बंधित प्रगति के बारे में जाना।
विधायक ने किसानों से कहा कि प्राधिकरण के अधिकारी गांव गांव जाकर उनकी मांगों को सुनेंगे और पूरा भी करेंगे।
किसानों के सबसे बड़े मुद्दे 10 परसेंट के प्लॉट के लिए विधायक ने अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि किसानों की मांग जायज है और उनका 10% बनता है, जितनी जल्दी हो सके इसका समाधान कीजिए।जिस पर समिति के अध्यक्ष माननीय सुखबीर खलीफा और सभी अन्य साथियों ने संतुष्टि जाहिर की ।