×
दिल्ली

बेबी केयर अस्पताल में आग लगने से सात नवजात की मौत के बाद मालिक फरार, कही और अस्पताल को बंद करने की तैयारी

दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक बेबी केयर अस्पंताल में आग लगने से सात नवजातों की मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल का मालिक फरार है। पुलिस को जल्द उसे गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए है। उधर इस घटना के बाद कई अस्पतालों को बंद करने की तैयारी हो गयी है। विवेक विहार में कई ऐसे अस्पताल है, जो नियमों को ताक पर रखकर चल रहे है।

चश्मदीद ने बताई, कैसे लगी आग
भगत सिंह सेवा दल के चेयरमैन जितेंद्र सिंह शंटी ने बताया कि आग एक वैन में रखे सिलेंडर ब्लास्ट से लगी। वैन की छत को उड़ाकर सिलेंडर आसपास बिखर गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि उनके घर तक पहुंच गई। इसके बाद यहां आकर उन्होंने पीछे से बेबी केयर हॉस्पिटल का शीशा तोड़कर बच्चों को निकाला। उन्होंने बताया कि यह कोई एग्जिट गेट नहीं था। बेबी केयर सेंटर के बाहर पहुंची हेमा नाम की महिला ने बताया कि 20 तारीख को यहां उनकी बहन के न्यू बॉर्न बेबी को एडमिट कराया गया था। वह नवजात का पता लगाने यहां आई है, लेकिन अभी कुछ जानकारी नहीं मिल पा रही है।

पुलिस मालिक की तलाश में दे रही है दबिश
पुलिस ने बताया कि उन्हें बेबी केयर न्यूबॉर्न अस्पताल और उसके निकटवर्ती भवन में आग लगने की सूचना रात 11:30 बजे मिली, जिसके बाद दमकल गाड़ियां, वरिष्ठ अधिकारी, सीएटीएस एम्बुलेंस और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (शाहदरा) सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि अस्पताल में 12 नवजात शिशु भर्ती थे और आग लगने की घटना से पहले ही एक की मौत हो गई थी। डीसीपी ने कहा कि अन्य लोगों की मदद से सभी 12 नवजात शिशुओं को अस्पताल से बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए विवेक विहार स्थित ईस्ट दिल्ली एडवांस एनआईसीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया। इनमें से छह शिशुओं को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close