×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद नोएडा प्राधिकरण के अफसर आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निपटारे में जुटे

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने 29 जून तक शिकायत निस्तारित करने के आदेश दिए |

नोएडा : आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के तेजी से निपटारे के लिए नोएडा प्राधिकरण के अफसर सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार को हुई बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी विभाग अध्यक्षों को 29 जून तक शिकायत निस्तारित करने के आदेश दिए।
गत दिनों मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में सामने आया था कि नोएडा प्राधिकरण आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निपटारे में फिसड्डी है। मंगलवार को सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में निर्देश दिए गए कि अगर आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से कोई शिकायत आती है तो उसकागुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए ताकि शहर वासियों को समस्या का समाधान मिल सके। सभी विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि आईजीआरएस से संबंधित कोई भी शिकायत पेंडिंग न रहे। सभी शिकायतों को 30 जून से पहले पहले गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारित किया जाए।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close