एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों का सड़क पर उत्पात, गुंडागर्दी के बाद लोग बोले, यूनिवर्सिटी में न कराएं एडमिशन
नोएडा : देश की नामी यूनिवर्सिटी, जिसमें अभिभावक एडमिशन के लिए परेशान रहते है। अब ये यूनिवर्सिटी पढ़ाई की जगह उत्पात के लिए चर्चा में है। एक बार फिर एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सड़क पर उत्पात मचाया है। सड़क पर उत्पात मचाने के बाद लोगों ने एमिटी यूनिवर्सिटी पर सवाल खड़े कर दिए है। छात्रों की गुंडागर्दी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।
यूनिवर्सिटी के छात्रों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यूनिवर्सिटी के छात्रों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है। एक सप्ताह में दूसरी बार छात्रों के उत्पात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
महँगी फीस और पढ़ाई का स्तर घटा
एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का स्तर लगातार कम होता जा रहा है। महँगी फीस देकर लोग अपने बच्चों का दाखिला यूनिवर्सिटी में कराते है, लेकिन यूनिवर्सिटी का छात्रों पर कोई नियंत्रण नहीं है। बता दें कि एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा की सबसे महंगी यूनिवर्सिटी में शुमार है, लेकिन शिक्षा का स्तर उतना ही कम होता जा रहा है।