CAA लागू होने के बाद पहली जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर ऐसे की जा रही है निगरानी
Noida : देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू हो चुका है। नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद शुक्रवार को पहली बार जुमे ही नमाज हो रही है। नमाज को लेकर पुलिस—प्रशासन अलर्ट है। पुलिस ने जुमे की नमाज को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं। एक तरफ जहां मजिस्द के बाहर पुलिस का पहरा है। वहीं चप्पे—चप्पे पर ड्रोन के जरिए भी नजर रखी जा रही है। पुलिस का साफ कहना है कि माहौल खराब करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।
नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद प्रदेश सरकार हाई अलर्ट पर है। शासन ने सुरक्षा के कड़े इंताजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हुए है। साथ ही माहौल खराब करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। ऐसे में पुलिस भी अलर्ट है। जुमे की नमाज को देखते हुए जिले में जगह—जगह पुलिस निगरानी कर रही है। यहां तक की मजिस्द के बाहर भी पुलिस की नजर है। पुलिस बाहरियों पर भी नजर रखे हुए है। साथ ही यह भी निगरानी रख रही है कि कही ज्यादा भीड़ तो नहीं जुट रही है। इसके अलावा माहौल खराब न हो, इसके लिए सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। हालांकि, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीस कमिटी से भी पुलिस की टीम मीटिंग कर चुकी है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि माहौल खराब करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए ड्रोन से भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। सोशल मीडिया पर भी नोएडा पुलिस निगरानी कर रही है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया टीम नजर रखे हुए है।