ग्रेटर नोएडा : गुलाम हैदर की कानूनी कार्रवाई के बाद सीमा ने दिखाई हिम्मत, बोलीं— जो मेरे भगवान ने लिखा है वह जरुर मिलेगा
ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती है। सीमा के पहले पति गुलाम हैदर के वकील ने गुरुवार को सूरजपुर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उसके वकील मोमिन मलिक ने सीमा, पति सचिन और पिता नेत्रपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अर्जी दायर की है।जिसके बाद सीमा हैदर का रिएक्शन भी सामने आया है। सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि भविष्य में जो होगा वह फैसला उन्हें मंजूर होगा। सीमा हैदर ने कहा लोग कहते है पछताएगी, लोग कहते है रोएगी, जो भी भविष्य में मेरे लिए फैसला आता है मैं भगवान का फैसला हंसते—हसते मंंजूर करुंगी। जो मेरे भगवान ने लिखा है वह जरुर मिलेगा।
कोर्ट ने जेवर पुलिस को नोटिस जारी किया है। साथ ही 18 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। गुलाम हैदर के वकील ने 20 के करीब धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की अपील की है। खास बात यह है कि सीमा और सचिन की शादी को गुलाम ने एक छलावा बताया है। बता दें कि, पाकिस्तान से भागकर ग्रेटर नोएडा आई सीमा और सचिन को गुलाम हैदर का वकील 3 करोड़ का नोटिस भेजा था। इसके अलावा सीमा और सचिन के वकील को डॉ. एपी सिंह को भी 5 करोड़ का नोटिस भेजा था। उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने हरियाणा के पानीपत के सीनियर एडवोकेट मोमिन मलिक को अपने केस के लिए हायर किया है।
सीमा हैदर से बच्चों को वापस पाने के लिए गुलाम हैदर ने याचिका दाखिल की है। इसके अलावा वकील मोमिन ने सीमा हैदर और सचिन मीणा व नेत्रपाल मीणा के खिलाफ अदालत में याचिका दाखिल की है। सीमा हैदर पर लगभग 20 धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। 18 अप्रैल से पहले ग्रेटर नोएडा पुलिस को जवाब देना होगा। सीमा हैदर चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से दुबई गई थी और वहां से नेपाल के रास्ते हुए यूपी बॉर्डर से दाखिल हुई थी। जिसके बाद वह सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा पहुंची थी।