पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने उठाया सख्त कदम, पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल बैन !

नोएडा : पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़े फैसले ले रही है। अब केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के कई प्रमुख यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कार्रवाई गृह मंत्रालय की सिफारिशों के बाद की गई है।
भड़काऊ और भ्रामक सामग्री पर लगा प्रतिबंध
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी, भ्रामक और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री फैलाने के आरोप में पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया गया है। इनमें डॉन न्यूज, समा टीवी और जियो न्यूज जैसे बड़े चैनल भी शामिल हैं।
बीबीसी को भी दी गई चेतावनी
सरकार ने केवल पाकिस्तानी चैनलों पर ही नहीं, बल्कि बीबीसी को भी चेतावनी जारी की है। बीबीसी पर आरोप है कि उसने पहलगाम त्रासदी की रिपोर्टिंग में आतंकवादियों को “उग्रवादी” कहा, जिसे लेकर भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है।
सिंधु जल समझौते पर भी बड़ा फैसला
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई अहम कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में सिंधु जल समझौते को रोकने का भी फैसला किया गया था। सरकार के इन लगातार फैसलों से पाकिस्तान पर दबाव बढ़ता दिख रहा है।