आंदोलनः जिलाधिकारी को किसान सभा ने दिया ज्ञापन, हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
किसान सभा का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गांव छुटमलपुर गया, उनके स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी
ग्रेटर नोएडा। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हुए कातिलाना हमले के विरोध और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा गौतमबुद्ध नगर इकाई का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
हालचाल जानने गांव गया प्रतिनिधिमंडल
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने बताया आज शुक्रवार को यहां जानकारी दी कि कल बृहस्पतिवार को किसान सभा का सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चंद्रशेखर का हालचाल जानने उनके गांव छुटमलपुर गया। वहां उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। चंद्रशेखर ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि वह अपने परिचित के यहां से अपने घर के लिए निकले थे। रास्ते में कार सवार हमलावरों ने मेरे वाहन पर चार गोली दागते हुए जानलेवा हमला किया। परंतु मेरे साथ गरीब लोगों की और माता-बहनों की दुआएं थी। हमलावरों के मंसूबे कामयाब नहीं हुए और उनकी एक गोली मुझे छूते हुए सीट में जाकर धंस गई। इससे मैं जख्मी हुआ।
ये लोग गए थे गांव
प्रतिनिधिमंडल में किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर, जगबीर नंबरदार, गबरी मुखिया, सतीश यादव व बुद्धपाल यादव शामिल थे।
सख्त से सख्त सजा दे सरकार
किसान सभा के प्रवक्ता डॉ.रुपेश वर्मा ने आज शुक्रवार को यहां जानकारी दी कि किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल आज जिलाधिकारी से मिला था। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में किसान सभा ने मांग की है कि चंद्रशेखर पर हुए हमले के हमलावरों को सरकार जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाए।
किसान जगबीर नंबरदार ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का बिल्कुल बुरा हाल है जो लोग गरीब,मजदूर की आवाज बुलंद कर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य कर रहे हैं उनकी आवाज को दबाने के लिए उन पर कातिलाना हमले किए जा रहे हैं और आज तीसरे रोज भी अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं है पुलिस को हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर इस हमले के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र का पर्दाफाश करना चाहिए और साथ ही साथ चंद्रशेखर आज़ाद को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए क्योंकि उन पर तीसरी बार कातिलाना हमला हुआ है और प्रदेश सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है।
ज्ञापन देने में ये लोग थे शामिल
आज ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से महाराज सिंह प्रधान,सतीश यादव,अजय पाल भाटी,निरंकार प्रधान,निशांत रावल,प्रकाश प्रधान,सुरेंद्र पंडित,अशोक आर्य,सुशील कुमार,सुरेंद्र यादव,सुखबीर सुनपुरा,केशव रावल,ज्ञानचंद, फिरे नागर आदि शामिल थे।