आगराउत्तर प्रदेशराजनीति

Agra news मुख्यमंत्री स्टालिन और स्वामी प्रसाद मौर्य का आगरा में विरोध, ट्रेन की टिकट भेज कहा, आओ मेंटल हॉस्पिटल में कराएंगे भर्ती

नोएडा: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान के बाद लोगों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।

आगरा में अनोखे अंदाज में दोनों नेताओं का विरोध प्रदर्शन किया गया। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने कुछ अलग अंदाज में प्रदर्शन किया । दो कार्यकर्ता स्टालिन और स्वामी प्रसाद मौर्य का मुखौटा लगाकर प्रदर्शन करने लगे। स्वामी प्रसाद मौर्य का मुखौटा लगा हुआ कार्यकर्ता गधे पर बैठ गया । इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने स्टालिन और स्वामी प्रसाद मौर्य को टिकट भी भेजी है। कार्यकर्ताओं कहना है कि ट्रेन की टिकट भेज कर दोनों को आगरा बुलाना चाहते हैं और आगरा के मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करना चाहते हैं ।

बता दें पिछले कुछ वक्त से सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों के चलते सुर्खियों बने हुए हैं । जिसके वजह से उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है । कई उनके पुतले फूंके जा रहे हैं तो कही उनका मुखौटा लगा कर व्यक्ति को गधे पर घुमाया जा रहा है। इतना ही नहीं बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों से आहत होकर एक बुजुर्ग व्यक्ति ने नोएडा के थाने में उनके खिलाफ़ कंप्लेंट भी दर्ज कराई थी ।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close