उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

मान ही गएः सांसद के आश्वसन पर माने किसान, धरना किया समाप्त, एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम

दिल्ली में बिजली मंत्री से मिलकर अपनी मांग और समस्याओं को बताएंगे, समाधान करनेे का करेंगे अनुरोध

नोएडा। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में विभिन्न गांवों के किसान आज रविवार को फिर हरौला स्थित बरात घर पर एकत्र हो गए। उन्होंने अपनी मांग को पूरा कराने के लिए यहां धरने पर बैठ गए हैं। सांसद डा.महेश शर्मा किसानों को मनाने का प्रयास कर रहे हैं। धरने में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। उधर, भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा अंततः सांसद डॉ.महेश शर्मा के आश्वासन पर मान गए और उन्होंने धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी लेकिन उन्होंने मांगों को पूरा करने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान वे दिल्ली में बिजली मंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याएं और मांग बताएंगे और उन्हें समाधान करने का अनुरोध करेंगे।

सांसद किसानों के बीच पहुंचे

किसानों के धरने की खबर सुनकर गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद डॉ.महेश शर्मा किसानों के बीच पहुंचे। उन्होंने किसानों की बात ध्यान से सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उनकी मांग और समस्याओं का पूरा कराने में भरपूर सहयोग देंगे लेकिन फिलहाल किसान धरने पर जमे हुए हैं। उनका कहना है कि वे इस बार अपनी मांग पूरा कराकर ही धरने से उठेंगे। फिलहाल सांसद और किसानों के बीच बातचीत जारी है।

एनटीपीसी से बेहद नाराज हैं किसान

एनटीपीसी परियोजना के लिए जिन गांवों के किसानों की भूमि ली गई है उससे प्रभावित किसान नोएडा विकास प्राधिकरण और एनटीपीसी से बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि जिस समय भूमि उनसे ली गई थी तब कुछ वादे किए गए थे। उन वादों को आज तक पूरा नहीं किया गया है। यहां तक कि मुआवजा वितरण में काफी भेदभाव किया गया है। जिनकी पहुंच थी उन्हें तो उपकृत कर दिया गया लेकिन सामान्य लोगों के साथ भेदभाव किया गया। किसान दस परसेंट के प्लॉट और जहां आबादी है वही रहे और 64 प्रतिशत मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इस दौरान किसानों ने नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सुरक्षा बल तैनात

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में पहली अप्रैल से ही धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए थे। इसके तहत कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति जुलूस, रैली आदि नहीं निकाल सकता। पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्र नहीं हो सकते। इसके विपरीत यहां बरात घर के सामने हजारों किसान एकत्र होकर धरना दे रहे हैं। किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तो तैनात है ही, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर हैं।

पहले भी दिया था धरना

किसानों ने बीते महीनों भी यहीं पर धरना देकर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय की ओर कूच किए थे। तब प्राधिकरण की ओर से थाना फेस-1 में सुखवीर खलीफा समेत कई किसानों के खिलाफ विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज करा दिया गया था।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close