×
crimeगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

एयरएलाइंस कर्मी सूरजपाल हत्याकांड : फरार शूटर श्याम और गैंगस्टर कपिल मान के भाई पर होगा 25-25 हजार का इनाम घोषित

नोएडा ( फेडरल भारत न्यूज) : एयरएलाइंस कर्मी सूरजपाल हत्याकांड में फऱार तीसरे शूटर और गैंगस्टर कपिलमान के भाई हरजीत सिंह मान पर नोएडा पुलिस 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित करेगी। पुलिस दोनों की लंबे समय से तलाश कर रही है। इस हत्याकांड में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह चर्चित हत्याकांड गैंगवार को परिणाम था। इस गैंगवार में अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है।
इसी माह के अंत तक होगा इनाम घोषित
नोएडा जोन के डीसीपी रामबदन सिंह यादव के अनुसार, इस चर्चित हत्याकांड में शूटर श्याम और गैंगस्टर कपिल मान का भाई हरजीत सिंह फरार हैं।पुलिस को दोनों की तलाश है। अब इनाम पर 25-25 हजारके इनाम की घोषणा की जाएगी। इनाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी माह के अंत तक इनाम घोषित कर दिया जाएगा। पिछले करीब 10 माह से दोनों आरोपी फरार हैं।
क्या था पूरा मामला
एयरएलाइंस कर्मी सूरजपाल की इस वर्ष 19 जनवरी 2024 को दिनदहाड़े गोलीमारकर हत्या नोएडा के सेक्टर 104 के मार्केट में उस समय की गई थी, जब वह जिम से बाहर निकलकर अपनी लाल रंग की कार में सवार हो रहा था। बताया जाता है कि है हत्यारों ने सूरजपाल की हत्या को अंजाम देने के लिए लगातार एक माह तक उसकी सभी गतिविधियों पर नजर रखी। वह कहां जाता था, किससे कब मिलता था। इस बारे में पल-पल की खबर ली जा रही थी। अंत में जिम के बाहर हत्या का प्लान तैयार किया गया। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि सूरजमान की हत्या से पहले उसके चचेरे भाई रोमित मान की हत्या का प्लान था। लेकिन वह  इसकी शिनाख्त नहीं कर पाए। सूरजमान की जिम के पास लोकेशन के बारे में भी दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने हत्यारों की दी थी। इस हत्याकांड को भाड़े के हत्यारों ने अंजाम दिया था। इस हत्याकांड में गैंगस्टर कपिल मान का हाथ और दिमाग था।
कैसे शुरू हुई थी गैंगवार
दरअसल, एयरलाइंस कर्मी सूरजमान  गैंगस्टर प्रवेश मान का सगा भाई था। गैंगस्टर कपिल मान और प्रवेश मान के बीच जमीनों को लेकर लंबे समय से रंजिश चल रही थी। दोनों गुटों के बीच खूनी संघर्ष छिड़ा हुआ था और छह लोगों की हत्या की जा चुकी थी। इस गैंगवार में गैंगस्टर कपिलमान के पिता ब्रह्मप्रकाश की 07 मई 2022 को हत्या कर दी गई थी। सूरजमान अपने पिता की हत्या से  बौखला गया था और इसका बदला लेने की ठान ली थी। कहा जाता है कि इस हत्याकांड में सूरजामान के भाई प्रवेश मान का नाम आया था। प्रवेश के संबंध कुख्यात नीरज बवाना गैंग से जुड़े बताए जाते हैं। ब्रह्मप्रकाश की हत्या में पुलिस ने नीरज बवाना गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close