दलित प्रेरणा स्थल पहुंचे आकाश आनंद : बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, बोले- हम आपके साथ हैं
Noida News : बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद आज शुक्रवार (6 दिसंबर)को नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बसपा के सीनियर नेता भी मौजूद रहे।
आकाश आनंद ने लिया संकल्प
आकाश आनंद ने दलितों के उत्थान के प्रति अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया और बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम आम जनता के साथ हैं, और लोगों को बाबा साहेब आंबेडकर से काफी कुछ सीखना चाहिए, वो हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनके साथ बसपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। भारी पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। पुलिस प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो और किसी भी तरह की विघ्न नहीं आए। आकाश आनंद की इस यात्रा को राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि बसपा ने हमेशा दलित समुदाय के अधिकारों की लड़ाई को प्राथमिकता दी है।