×
ग्रेटर नोएडा

अखिलेश ने विधानसभा में उठाया किसानों का मामला, ग्रेटर नोएडा के किसान बोले, मांगें पूरी होने तक नहीं उठेंगे

ग्रेटर नोएडा : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को विधानसभा में किसानों का मामला जोर-शोर से उठाया। मामला विधानसभा में उठने के बाद किसानों ने ख़ुशी जताई।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के 86वें दिन आज धरने की अध्यक्षता राजेंद्र सिंह ने व संचालन अमित यादव ने किया। धरने के 86 वें दिन बड़ी संख्या में महिलाओ व पुरुषों ने प्राधिकरण के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की और कहा कि जब तक हमारी समस्याएं हल नहीं हो जाएंगी, तब तक हम घर वापस जाने वाले नहीं हैं।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा विधानसभा में ग्रेटर नोएडा के धरनारत किसानों के समर्थन में उठाए गए मुद्दे के लिए भी किसान सभा ने खुशी जाहिर की और उनका धन्यवाद भी किया।किसान सभा के जिला प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने बताया कि कल प्राधिकरण की बोर्ड बैठक होनी है और कुछ मुद्दों को लेकर हम आश्वस्त हैं कि बोर्ड बैठक में किसानों की समस्याएं हल होंगी। अगर बोर्ड बैठक के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान अगला कदम उठाने के लिए विवश होंगे।

किसान सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल नागर ने कहा कि किसान जनवरी से ही अपनी समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के बाहर डटे हुए हैं, लेकिन प्राधिकरण किसानों के मसलों पर गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं। नए सीईओ की नियुक्ति से किसानों को न्याय की उम्मीद जगी हैं।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close