भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं, नोएडा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से गैरहाज़िर रहे एक विधायक, मुख्यमंत्री ने सम्बोधन में नहीं लिया नाम
नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath ) के सबसे करीबी माने जाने वाले नोएडा के एक विधायक रविवार को नोएडा में कार्यक्रम से गैरहाजिर रहे। इससे पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के कार्यक्रम से भी विधायक की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी थी। रविवार को सांसद महेश शर्मा ( MP Mahesh Sharma ) अपनी लोकसभा के सभी विधायकों के साथ मंच पर दिखे, लेकिन विधायक के कार्यक्रम में नहीं होने से चर्चाओं का बाजार गरम है।
रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा स्टेडियम में 124 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। कार्यक्रम में मुख्य योगीआदित्यनाथ ने सांसद महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, सांसद सुरेंद्र नागर, दादरी विधायक तेजपाल नागर का नाम लिया, लेकिन जिले के एक विधायक का नाम मुख्यमंत्री की तरफ से नहीं लिया गया। विधायक भी कार्यक्रम में गैरहाज़िर रहे। जबकि विधायक के बारे में सभी को पता है कि उन्हें मुख्यमंत्री का सब से ख़ास माना जाता है, पिछले छह सालों में ये पहली बार है कि विधायक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से गैरहाज़िर रहे हो, इससे पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के कार्यक्रम में भी विधायक कही नहीं दिखे, जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।
विधायक के गैरहाज़िर होने की हो सकती है दो वजह
गौतमबुद्धनगर के ये विधायक लोकसभा के टिकट के लिए भी दावेदार है। सांसद महेश शर्मा और विधायक में कई मुद्दों को लेकर मनमुटाव भी है। दोनों एक दूसरे के कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखते है। नोएडा में जो कार्यक्रम हो रहे है उसमें सांसद महेश शर्मा अपने समर्थक नेताओं और विधायकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते है और आला कमान को ये मैसेज देने की कोशिश कर रहे है कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है, केवल एक विधायक को छोड़कर पूरी पार्टी उनके साथ है। महेश शर्मा को जिलाध्यक्ष विजय भाटी (Vijay Bhati ), जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ( Amit Chaudhary ) , विधायक नरेंद्र भाटी (Narendra Bhati ) विधायक तेजपाल नागर ( MLA Tejpaal Nagar ) खुर्जा विधायक मिनाक्षी सिंह ( MLA Meenakshi Singh ) सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह ( Lakshimi Raj Singh ) का समर्थन प्राप्त है, जबकि विधायक के साथ राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ( MP Surendra Nagar ) है। रविवार को नोएडा स्टेडियम में सुरेंद्र नागर दिखे, लेकिन उनके खेमे के विधायक नहीं दिखे। इससे पूर्व के कार्यक्रम में भी वह गैरहाज़िर रहे।
क्या पार्टी ने टिकट को लेकर दिया है कोई सन्देश ?
भारतीय जनता पार्टी में टिकट को लेकर लम्बी लाइन है। सांसद महेश शर्मा ( MP Mahesh Sharma ) के अलावा गोपाल कृष्ण अग्रवाल ( Gopal Krishna Agarwal ) पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह ( IAS B N Singh ) और विधायक यहाँ से टिकट मांग रहे है। विधायक कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए, दो बार पार्टी ने उन्हें टिकट दिया और दोनों बार वह विधायक बने, महेश शर्मा 40 साल पहले राजस्थान से आकर नोएडा में बसे और यहाँ आकर विधायक से लेकर सांसद तक का सफर तय किया। सांसद के साथ केंद्रीय मंत्री भी रहे। बीएन सिंह गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी रह चुके है और यहाँ के लोगों से उनका गहरा लगाव है, इसी लगाव को देखते हुए वह गौतमबुद्धनगर से टिकट मांग रहे है। बीजेपी विधायक नोएडा में पिछले दिनों सक्रिय भी दिखे, लेकिन नगर पालिका चुनाव में पार्टी से हटकर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाया और वह चुनाव में जीते भी। अब जिस तरह से विधायक बीजेपी के आला नेताओं के कार्यक्रम से गायब दिख रहे है, चर्चा इसको लेकर दो है, कुछ लोगों का कहना है कि विधायक जी को पार्टी ने कार्यक्रम में आने से मना कर दिया है, दूसरी चर्चा है कि विधायक को पार्टी के आला नेताओं ने टिकट के लिए मना कर दिया है, जिससे उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बना ली है।