आरोपः शांतिपूर्ण धरने को उग्र व खत्म करने की साजिश, बिल्डर ने सुरक्षा गार्ड से मारपीट करवाया
सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसायटी के आंदोलन कर रहे निवासियों ने बिल्डर पर बाहर से बाउंसर बुलाने का भी आरोप लगाया
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज-1 के निवासियों ने आरोप लगाया है कि बिल्डर ने उनके शांतिपूर्ण धरने को उग्र बनाने और समाप्त कराने के लिए अपने सुरक्षा गार्डों और बाहर से बाउंसर बुलाकर मारपीट कराई। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका विडियो भी वायरल किया है।
क्या है मामला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इको विलेज-1 के निवासी अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं के निराकरण के लिए पिछले सात दिनों से धरना दे रहे हैं। उनका यह यह धरना अनिश्चितकालीन है।
भ्रष्टाचार की अर्थी निकालने की थी तैयारी
रविवार की सुबह प्रदर्शन कर रहे निवासी भ्रष्टाचार की अर्थी निकालने और पूरे सोसाइटी में घूमाने की तैयारी कर रहे थे। अभी उनकी तैयारियां चल ही रही थी कि उसी बीच बिल्डर के प्रबंधन के कहने पर सोसाइटी का राजा बाबू नामक सुरक्षा गार्ड ने आंदोलनकारी यहां के सोसायटी के निवासियों से धक्कामुक्की करनी शुरू कर दी। आरोप तो यहां तक है कि उसने धक्कामुक्की के साथ ही आंदोलनकारियों पर हाथ भी छोड़ दिया। इस घटना के बाद आंदोलनकारी भड़क गए। उन्होंने घटना की जानकारी अन्य लोगों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही सोसाइटी से भारी संख्या में महिलाएं समेत वहां के निवासी धरनास्थल पर जमा हो गए। इसी बीच बिल्डर प्रबंधन ने बिसरख थाने में फोन कर पुलिस को बुला लिया।
पुलिस ने शांत कराया
सोसायटी में पुलिस ने आंदोनकारी लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने आंदोलनकारियों को भरोसा दिलाया है कि सुरक्षा गार्ड के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद उचित कार्यवाही होगी।