×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अतिक्रमण का आरोपः नोएडा विकास प्राधिकरण के सर्वे का आश्वासन देने के बाद वापस हुआ त्यागी समाज

ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में अन्नू त्यागी के समर्थन में मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में धरना दे रहा था त्यागी समाज का एक वर्ग

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 93 बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में धरना दे रहे त्यागी समाज के लोग नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के आश्वासन देने के बाद वापस चले गए। उनका धरना मेरठ में लगातार जारी है। वे वहीं से धरने का संचालन करेंगे।

क्या मिला आश्वासन

नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसान नेता मांगे राम त्यागी को आश्वासन दिया है कि ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी का फिर से सर्वे कराया जाएगा। सर्वे के दौरान जहां-जहां पर अवैध निर्माण पाया जाएगा और जहां पर अवैध रूप से पेड़-पौधे लगाकर अतिक्रमण किया गया है। उन्हें पुलिस की मदद से हटा दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद मांगेराम त्यागी अपने समर्थकों के साथ धरना समाप्त कर वापस मेरठ चले गए।

क्या था मामला

ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अन्नू त्यागी ने उसी स्थान पर फिर से पेड़-पौधे रोप दिए जहां से रोपे गए पेड़ पौधों को हटा दिया गया था। पेड़-पौधे रोपे जाने का विरोध सोसायटी के लोगों ने यह कहकर किया कि यहां फिर अतिक्रमण किया जा रहा है। इसकी सूचना किसान नेता मांगेराम त्यागी को लगी तो वे अपने समर्थकों के साथ सोसायटी में चले आए और श्रीकांत त्यागी की पत्नी अन्नू त्यागी को सोसायटी के लोगों द्वारा परेशान करने का आरोप लगाकर गेट पर धऱने पर बैठ गए थे। उधर, सोसायटी के लोगों के एतराज के बाद मौके पर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी और पुलिस सोसायटी में पहुंच गई। नोएडा विकास प्राधिकरण ने अन्नू त्यागी को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया कि वे स्वतः पेड़-पौधे हटा लें। इसके बाद प्राधिकरण पुलिस की मदद से इसे हटा देगा। इस पर मांगेराम त्यागी ने मांग की कि सोसायटी में जितने भी अतिक्रमण हुए हैं उन्हें सभी को हटाया जाए। ये कह कर वे समर्थकों समेत धरने पर जम गए थे। इस पर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को सर्वे का आश्वासन देना पड़ा।

विडियो हुआ था वायरल

गौरतलब है कि अगस्त महीने में श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से अभद्रता का विडियो वायरल होने के बाद इसे पुलिस ने गंभीरता से लिया और श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गुंडा एक्ट सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। श्रीकांत त्यागी तभी से जेल में है। उसकी विभिन्न मामलों में जिला अदालत से जमानत हो चुकी है लेकिन गुंडा एक्ट में जमानत नहीं होने के कारण वह अभी जेल में बंद है। यह मामला काफी दिनों तक तूल पकड़े रहा। इसमें विभिन्न राजनीतिक दल श्रीकांत त्यागी के पक्ष और विपक्ष में खड़े हो गए। त्यागी समाज के एक वर्ग ने श्रीकांत की पत्नी अन्नू त्यागी के उत्पीड़न का आरोप लगाकर गेझां गांव में पंचायत भी की थी।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close