एसआई भर्ती में भारी गड़बड़ी का आरोप, एफआईआर दर्ज करने की मांग
पूर्व पुलिस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने हजरतगंज कोतवाली में दी शिकायती पत्र
लखनऊ। पूर्व पुलिस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी एवं सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने दरोगा भर्ती परीक्षा 2020-21 में कई गड़बड़ियां होने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस मामले में यहां हजरतगंज कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
जनसुनवाई के माध्यम से दिए गए प्रार्थनापत्र में अमिताभ एवं नूतन ने कहा कि इस परीक्षा के अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए तथ्यों एवं सबूतों से प्रथम दृष्टया इस भर्ती में भारी गड़बड़ी तथा घोटाले की आशंका जान पड़ती है। जिस प्रकार से परीक्षा के दौरान एसटीएफ (विशेष टास्क फोर्स) ने तमाम एफआईआर दर्ज किए तथा गोरखपुर में दर्ज दो एफआईआर में स्पष्ट रूप से परीक्षा लेने वाली कंपनी का नाम लिया गया एवं जिस प्रकार उस कंपनी के कई राज्यों में ब्लैकलिस्टेड होने के बाद भी उसे यह काम दिए जाने के आरोप हैं, उससे यह मामला काफी गंभीर जान पड़ता है। इतना ही नहीं, जिस प्रकार पीईटी परीक्षा में बहुत कम नंबर लाने वाले कई अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में आश्चर्यजनक रूप में भारी नंबर मिले, उससे परीक्षा की शुचिता पर गहरे प्रश्नचिन्ह लग गए हैं। इसी के साथ ही इस मामले में अब लखनऊ सहित तमाम स्थानों पर हर रोज काफी संख्या में फर्जी अभ्यर्थी पकडे जा रहे हैं तथा उन पर एफआईआर दर्ज हो रहे हैं, वे इस मामले में उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड एवं परीक्षा एजेंसी सवालिया निशान लगाते है।