आरोपः महिला को परिजनों ने पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, डाक्टरों ने मृत घोषित किया
जेठ और सास पर मारपीट करने का लगा आरोप, भाई ने कहा, बहन को अकसर मारा पीटा जाता था, बीती रात भी हुई थी मारपीट
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के ग्राम छलेरा में रहने वाली एक महिला के साथ मारपीट का आरोप परिजनों पर लगा है। उसे गंभीर हालत में गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला संयुक्त अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जेठ और सास पर पीटने का आरोप
महिला की पहचान उषा देवी के रूप में हुई है। उसे जेठ और सास पर पीटने का आरोप लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वह मूल रूप से गढ़मुक्तेश्वर की रहने वाली थी। उसकी शादी छलेरा गांव में जगवीर सिंह से हुई थी।
भाई के आरोप
उषा के भाई मनोज चौहान ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन के साथ परिवार के लोग अकसर मारपीट करते थे। बीती रात शनिवार को भी उसकी बहन के साथ मारपीट हुई थी। इससे उसके कमर और हाथ पर मारपीट के निशान बन गए हैं। उसे गंभीर हालत में परिवार वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी जान नहीं बच पाई। ऊषा के भाई का कहना है कि हमने पूरे मामले की पुलिस से शिकायत कर दी है। अब पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
सेक्टर 39 थाने के प्रभारी राजीव बालियान का कहना है कि उषा देवी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शरीर पर किसी भी तरह के निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर उसी के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।