दुर्व्यवहार का आरोपः जीएसटी कार्यालय पर वकीलों ने किया प्रदर्शन, आरोपित अधिकारियों को निलंबित करने की मांग
सेंट्रल जीएसटी के सुपरिंटेंडेंट ओमवीर सिंह व इंस्पेक्टर मयंक शाक्य पर व्यापारी से नाजायद टैक्स जमा कराने के लिए दबाव बनाने और विरोध पर दुर्व्यवहार का आरोप जांच भी हो
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के अधिवक्ताओं ने सेंट्रल जीएसटी के कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। उनका आरोप है कि जीएसटी कार्यालय के सुपरिटेंडेंट और इंस्पेक्टर ने अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार किया है। वे दोनों को हटाने और उनकी संपत्तियों की जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
क्या है मामला
सेंट्रल जीएसटी के सेक्टर-48 स्थित कार्यालय पर बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के अधिवक्ताओं (वकीलों) ने प्रदर्शन कर धरना दिया। उनका आरोप है कि सेंट्रल जीएसटी के सुपरिंटेंडेंट ओमवीर सिंह और इंस्पेक्टर मयंक शाक्य ने उनके साथी एक अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार किया है। आंदोलनकारी अधिवक्ताओं का कहना है कि मंगलवार की शाम को दोनों आरोपित अधिकारी फेस टू में एक व्यापारी के जाकर उससे अनाधिकृत टैक्स जमा करने का दबाव बना रहे थे। इसका अधिवक्ता ने विरोध किया था। इस पर दोनों ने अधिवक्ता से दुर्व्यवहार किया था।
आरोपित अधिकारी निलंबित हों
अधिवक्ताओं ने दोनों आरोपित अधिकारियों को निलंबित कर इनकी संपत्ति की जांच कराने की मांग की है।
ये अधिवक्ता रहे प्रदर्शन में शामिल
प्रदर्शन और धरने में महासचिव नितिन यादव, पूर्णेन्दु शर्मा, बीके शुक्ला, बृजेश शुक्ला, दिनेश मावी, मनोज गुप्ता, सुशील नागर, अंकित मित्तल, मनोज शर्मा, चमन नागर, राजीव मखीजा, अवधेश झा, मानव शर्मा, रवि संदूजा सहित सैकड़ों अधिवक्ता शामिल थे।