आईएएस परीक्षा में किया कमालः इशिता किशोर रहीं देश भर में अव्वल स्मृति ने पाया चौथा स्थान
अव्वल आने वाली बेटी ग्रेटर नोएडा की तो चौथा हासिल करने वाली बेटी रहती है नोएडा में
ग्रेटर नोएडा। देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित व सबसे कठिन परीक्षा माने जाने वाली यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) में गौतमबुद्ध नगर जिले की दो बेटियों ने सिर्फ पास ही नहीं की बल्कि टॉप कर परिवार, समाज, जिले और का नाम रोशन कर दिया है। इशिता किशोर ने यूपीएससी-2022 की परीक्षा में देशभर में पहला स्थान हासिल किया है तो स्मृति मिश्र ने चौथा प्राप्त किया है। उनकी इस सफलता पर उनके परिजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।
तीसरे बार के प्रयास किया इशिता ने टॉप
इशिता अपना का पूरा नाम इशिता किशोर लिखती है। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा तीसरे प्रयास में टॉप किया है। वह दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र (इकोनामिक्स) में स्नातक (ग्रेजुएट) हैं। फिर उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। तीसरे प्रयास में उन्होंने वर्ष 2022 की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया। वह ग्रेटर नोएडा के जलवायु विहार में अपने परिवार के साथ रहती हैं।
मां और परिवार को दिया श्रेय
यूपीएससी 2022 में पहला स्थान हासिल करने वाली इशिता किशोर ने परीक्षा की सफलता का श्रेय अपनी और परिवार को दिया है। उनका कहना है कि परिवार और मां के समर्थन के बिना वह यह सफलता नहीं हासिल कर सकती थीं। वह दो बार प्रारंभिक परीक्षा पास नहीं कर सकीं थी। तीसरे बार की सफलता ने सभी खामियों को भर दिया है।
नोएडा के सेक्टर 41 में रहती हैं स्मृति
यूपीएससी परीक्षा में चौथा स्थान हासिल करने वाली स्मृति मिश्र नोएडा के सेक्टर 41 में अपने परिवार (मां अनिता मिश्र) के साथ रहती हैं। उनके पिता राजकुमार मिश्र बरेली में सीओ के पद पर तैनात हैं। वह मूल रूप से प्रयागराज की निवासी है। उनके आईएएस परीक्षा की सफलता वह भी देश भर में चौथा स्थान हासिल करने पर परिवार और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके भाई लोकेश मिश्र सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता हैं।