×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेटर नोएडा रोटरी क्लब का अद्भुत कार्य, मिहिरभोज बालिका इण्टर कॉलेज दादरी में लगाई गई सनेटरी पेड डिस्पेंसर मशीन

ग्रेटर नोएडा: हमेशा की तरह रोटरी क्लब ने एक और सरहनीय कार्य किया है। क्लब द्वारा सनेटरी पेड डिस्पेंसर मशीन आज लगाई गई है। ये मशीन सोमवार को मिहिरभोज बालिका इण्टर कॉलेज दादरी में लगायी गयी।
कॉलेज में लगभग 1400 छात्राएं है, जो शिक्षा प्राप्त करती हैं। इन छात्राओं को कोई परेशानी न हो इसलिए कॉलेज में क्लब द्वारा मशीन लगायी गयी है ।क्लब अध्यक्ष कपिल शर्मा, कपिल गुप्ता, अशोक सेमवाल, सुमन भाटी (प्रधानाचार्य), देवेंद्र देवी, वंदना चौधरी, रिंकू कुमार,मुकुल गोयल, महकार सिंह समेत कई लोग इस शुभ कार्य में उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब लगातार इस तरह के कार्य लगातार करता रहता है और जिससे समाज में एक पॉजिटिव संदेश जाता है। रोटरी क्लब महिलाओं के लिए हमेशा ही कार्य करता है।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close