आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी में गुंडागर्दी करने वाले सुरक्षागार्ड और एजेंसी पर बड़ी कार्रवाई, जानिये, एडहॉक एओए ने क्या कहा ?
नोएडा : आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी में गुंडागर्दी करने वाले सुरक्षागार्ड और एजेंसी पर बड़ी कार्रवाई की गयी है। घटना के बाद एडहॉक एओए ने भी अपना पक्ष जारी किया है।
जानिये, एडहॉक एओए ने क्या कहा ?
सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट रिसीवर द्वारा नियुक्त सोसाइटी की एडहॉक एओए ने तत्काल सोसाइटी में कार्यरत गार्ड एजेंसी को बर्खास्त करने का निर्णय लिया है और इसके लिए वैधानिक प्रक्रिया की जा रही है।इसके अलावा यह भी संज्ञान में आया है कि कुछ लोग जानबूझकर उक्त प्रकरण में एडहॉक एओए की संलिप्ता का आरोप लगा रहे हैं। जिसमें वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि उनका कोई रोल नहीं था और यह निवासी एवं गार्ड के बीच की आपसी विवाद का नतीजा है। उनका कहना है कि आरोप लगाने वाले वही लोग हैं जो अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा एवं एओए में शामिल नहीं हो पाए और वही लोग अब व्यक्तिगत कुंठा इस प्रकरण के माध्यम से निकाल रहे हैं तथा टीम को बदनाम कर रहे है।