उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी के जोगिंदर का डीसीपी को खत, मोबाइल बरामद करें या पुलिस लिखकर दे उसमें दम नहीं

नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): सेक्टर 120 में स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी के सीनियर रेजिडेंट ने नोएडा जोन के डीसीपी को खुला पत्र लिखकर एओए पदाधाकरियों द्वारा छीना गया मोबाइल बरामद करने की मांग की है। उन्होंने पुलिस को चुनौती दी है कि या मोबाइल बरामद कराएं या लिखकर दें कि पुलिस सक्षम नहीं है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर के आदेशों की अवहेलना करने का भी आरोप लगाया।
मोबाइल छीनने वाले घूम रहे हें खुले
-डीसीपी को लिखे पत्र में जोगेंद्र सिंह ने कहा है कि उनका मोबाइल छीनने वाले गौरव आसाती, गौरव सोनी और राकेश मित्तल खुले घूम रहे हैं और पुलिस जानबूझकर उनके मोबाइल को बरामद नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को उनके साथ हुई मारपीट की घटना और मोबाइल छीनने के मामले को लेकर वह डीसीपी से मिले थे। सेक्टर 113 थाने की पुलिस भी कोई कारवाई नहीं कर रही है। उन्होंने घटना का मास्टर माइंड एओए के राकेश मित्तल, गौरव आसाती व गौरव सोनी के विरुद्ध कारवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
सीपी के आदेशों की अवहेलना
जोगेंद्र सिंह ने कहा है कि 17 सितंबर को पुलिस कमिश्नर ने कारवाई की आदेश दिया था, इसके बावजूद पुलिस कोई कारवाई नहीं कर रही है। उल्लेखनीय है कि जड़ में सोसाइटी के आपसी विवाद हैं। 20 अगस्त को एजेडएओए के प्रेसिडेंट और अन्य ने जोगिंद्र् सिंह पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना 113 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दरअसल सोसाइटी की एओए सिक्योरिटी एजेंसी बदलने की फिराक में है, लेकिन जोगेंद्र सिंह इसके पक्ष में नहीं है। उसी को लेकर विवाद है और दोनों पक्ष पुलिस में पहुंच गए हैं।

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close