आजादी का अमृत महोत्सवउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अमृत महोत्सवः मजदूर तबके के बीच जाकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

समारोह में बच्चों और बड़ों को मिठाई के साथ ही घरों पर फहराने के लिए बांटे गए तिरंगे झंडे

नोएडा। स्प्रिंग मिडोज की क्रिकेट टीम स्प्रिंग वॉरियर ने मजदूर तबके के बीच जाकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान टीम ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।

स्प्रिंग मिडोज के विकास कटियार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टीम के साथ छोटे- छोटे बच्चे भी ऱाष्ट्रीय ध्वज को बड़ी शान से फहराते दिखे। इस दौरान बच्चों के साथ राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारों का उद्घोष किया गया।

बाद में सभी को मिठाई के साथ तिरंगे झंडे वितरित किए गए। जिससे कि वे भी अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहरा सकें।

इस कार्यक्रम में विकास कटियार के अलावा संदीप गुप्ता, सुबराव, सुबीर, सुरेन्द्र, सौरभ सिंह, नीतीश श्रीवास्तव, सौरभ मंडल, बापी, राजेश, राहुल, कुनाल, अतानू, राज, प्रवीण, श्रीकांत, अंकुर गुप्ता, जय गुप्ता, अवनीश, जितेंद्र आदि शामिल थे।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close