×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अमृत महोत्सवः जिले में आयोजित होंगे बिजली महोत्सव व ऊर्जा दिवस

आईआईएमटी कालेज ग्रेटर नोएडा में 28 व पंचशील बालक इंटर कॉलेज नोएडा में होंगे कार्यक्रम

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस आयोजित होगा। 28 जुलाई को आईआईएमटी कॉलेज ग्रेटर नोएडा और 30 जुलाई को पंचशील बालक इंटर कॉलेज नोएडा में ये कार्यक्रम होंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे आयोजित

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आजादी से अब तक ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विकास एवं भविष्य में हासिल होने वाले विकास की संभावनाओं के प्रदर्शित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 25 जुलाई से 31 जुलाई तक बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस का आयोजन कराया जाएगा। इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार वैश्य ने बताया कि जिला गौतम बुद्ध नगर में भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस पर उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा@2047 के रूप में 28 जुलाई को आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट प्लॉट नंबर 19 और 20 नॉलेज पार्क 3 ग्रेटर नोएडा तथा 30 जुलाई को पंचशील बालक इंटर कॉलेज सेक्टर 91 नोएडा में शाम शाम तीन बजे से पांच बजे तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा आजादी से अब तक ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विकास एवं भविष्य में प्राप्त होने वाली विकास की संभावनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभाग से संबंधित सौभाग्य योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, वन नेशन वन ग्रिड, उपभोक्ता अधिकार, सोलर रूफ टॉप आदि योजनाओं का प्रदर्शन एवं संक्षिप्त ऑडियो वीडियो चलचित्र तथा केंद्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम द्वारा बनाए गए चलचित्र का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

उत्तम कार्य के लिए कर्मचारी होंगे सम्मानित

उन्होंने बताया कि  केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में किए गए उत्तम कार्य के लिए संबंधित कार्मिकों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आयोजन स्थल पर 200 से 400 लोगों के सम्मिलित होने की व्यवस्था की जाएगी एवं स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाएगा। विद्यार्थियों को बिजली महोत्सव से संबंधित जानकारी भी कार्यक्रम में दी जाएगी।

पावर कारपोरेशन के एमडी हैं नोडल अधिकारी

वैश्य ने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम के लिए प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पिछले 75 वर्षों में राज्य द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए आगामी 25 वर्षों के लिए रोड मैप पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close