अमृत महोत्सवः हवेलिया वलेन्सिया होम्स में मनाया गया आजादी का महोत्सव
फ़ैन्सी ड्रेस, लोकगीत के साथ ही वोकल म्यूज़िक, गिटार वादन एवं हारमोनियम के जरिये बच्चों ने समां बांधा, सभी आयु वर्ग के लोग दौड़े
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को हवेलिया वलेन्सिआ होम्ज़, सेक्टर-1, ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में 76वाँ भारतीय स्वतंत्रता दिवस समारोह परंपरागत तरीके से उत्साह और हर्ष के साथ मनाया गया ।
समारोह में सबसे पहले सोसायटी के वरिष्ठ नागरिकों ने ध्वजारोहण किया। इसी के साथ ही “राष्ट्रीय गान” हुआ और फिर “भारत माता की जय” “वन्दे-मातरम्” के नारों से उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।
यहां आज का कार्यक्रम हर मायने में ख़ास रहा। क्योंकि जहां सोसायटी में रहने वाले हर आयु आयु वर्ग के निवासियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ हिस्सा लिया। बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। फ़ैन्सी ड्रेस, लोकगीत के साथ वोकल म्यूज़िक, गिटार वादन एवं हारमोनियम के जरिये बच्चों ने समाँ बांध दिया। कार्यक्रम में बुज़ुर्गों एवं युवाओं ने कविताएं और देशभक्ति से परिपूर्ण गीत सुनाए ।
इस अवसर पर सभी आयु वर्ग के लिए दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी। बाद में पुरस्कार वितरित करने के साथ ही जलपान का भी प्रबंध किया गया था।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में निक्की सिंह, छवि यादव, सरिता महतो, नीति त्रेहान, वर्तिका मेहरा, अर्चना श्रीवास्तव, स्मित एवं अन्य निवासियों का अहम योगदान दिया। इसी के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं सुचारु व्यवस्थाओं के लिए सभी ने मेंट्नेन्स एजेन्सी वीएफएस को धन्यवाद दिया।