×
आजादी का अमृत महोत्सवउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

आजादी का अमृत महोत्सवः पुलिस कमिश्नर ने जवानों को देश की अखंडता, एकता में योगदान देने की शपथ दिलाई

पुलिस लाइन्स, पुलिस कमिश्नर कार्यालय व थानों में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज, उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवान व अधिकारी सम्मानित

नोएडा। राष्ट्रीय पर्व 76वे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम पुलिस कमिश्नरेट ने उल्लास, परंपरागत एवं गरिमामय ढंग से मनाया। इस अवसर पर पुलिस लाइन और सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय में ध्वजारोहण पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने किया। इस अवसर उन्होंने पुलिसकर्मियों को देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा करने और उसे मजबूत बनाने में योगदान देने की शपथ दिलाई। उन्होंने सराहनीय, साहसिक कार्य करने वाले अधिकारियो और कर्मचारियों को डीजी प्रशंसा चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

 

Federal Bharat। स्तंत्रता दिवस समारोह में पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को संबोधित करते पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडारोहण करने के बाद सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। उन्होंने पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी और देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा करने व उसे मजबूत बनाने में योगदान करने की शपथ दिलाई। अपने संबोधन के दौरान पुलिस कमिश्नर ने अमर शहीदों के बलिदान को याद किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को उनके सपनों को साकार करने के लिए संकल्पित होकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए देश की सुरक्षा एवं अखंडता को और अधिक मजबूत बनाने में योगदान देने के लिये प्रेरित किया।

साहसिक व बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित

पुलिस कमिश्नर ने पुलिस लाइन्स के क्वार्टर गार्द पर सराहनीय, साहसिक कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश की ओर से सेवा अभिलेख के आधार पर प्रशंसा चिन्ह एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, शौर्य के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

.ये हुए सम्मानित

अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह (गोल्ड), पुलिस उपायुक्त राजेश एस (सिल्वर), सहायक पुलिस आयुक्त नितिन कुमार सिंह (सिल्वर) उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह (उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह),  आरक्षी सोनू कुमार (सिल्वर), आरक्षी चालक अशोक यादव (सिल्वर), खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिला आरक्षी दीपा चौधरी(सिल्वर) व आरक्षी गगन पासवान (सिल्वर) को प्रदान कर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

बलिदान देने वाले जवानों के परिजन सम्मानित

अपना कर्तव्य निर्वहन करते समय सर्वोच्च बलिदान देने वाले निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अख्तर खान, हेड कांस्टेबल बिजेंद्र कुमार, है0कॉ0 रामलेख सिंह, आरक्षी स्व0 सुनील भाटी के परिजनों को पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में आमंत्रित कर पुलिस कमिश्नर ने उनको सम्मानित किया गया और आश्वस्त किया गया कि प्रत्येक परिस्थिति में पुलिस परिवार उनके साथ खड़ा है।

इस मौके पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह, सभी डीसीपी, एडीसीपी व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सभी थानों में हुआ ध्वजारोहण

कमिश्नरेट के सभी थानों पर भी 76वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। सभी थानों पर सलामी के साथ राष्ट्रगान किया गया। थाना प्रभारियों द्वारा अधीनस्थों को देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा करने व उसे मजबूत बनाने में योगदान देने की शपथ दिलाई गई।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close