अमृत योग सप्ताह 20 जून तक चलेगा
कई स्थानों पर हो चुका है कार्यक्रम, कई होने हैं बाकी
नोएडा। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर डॉक्टर सीमा यादव ने बताया कि वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला तथा पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने में सशक्त माध्यम के रूप में ऑठवे योग दिवस (21 जून, 2022) को थीम “मानवता के लिए योग” मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अमृत योग सप्ताह 14 जून, से 20 जून तक आयोजित किया जा रहा है। आयुष विभाग द्वारा शुभारंभ नोएडा स्टेडियम 21ए व स्व० शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम, ग्रेटर नोएडा से किया गया। अमृत योग सप्ताह के तहत कार्यक्रम मलकपुर स्पोटर्स स्टेडियम, विकास भवन परिसर में सम्पन्न हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 17 जून को को द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशन नॉलेज पार्क ओखला बर्ड सेन्चुरी गौतम बुद्ध नगर में एवं 19 जून को जिला कारागार, पीएसी सूरजपुर और 20 जून को आईआईएमटी स्कूल ऑफ पालिटेक्निीक नॉलेज पार्क, तहसील एवं ब्लॉक परिसर दादरी, जेवर, सदर में योग कार्यक्रम का आयोजन होगा। अतः सभी जनमानस योगा का महत्व समझते हुए “करे योग रहे निरोग” को अपनाएं।