अमरोहा : पीएम मोदी को ढोलक देकर किया स्वागत, बोले- यूपी में फिर दो शहजादों की चल रही फिल्म की शूटिंग, क्रिकेटर का नाम लेकर मुस्लिम मतदाताओं को साधा
अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच पर ढोलक देकर उनका कार्यकर्ताओं व योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। पीएम ने मंच से अमरोहा के रहने वाले भारत के गेंदबाज क्रिकेटर मोहम्मद शमी का नाम लेकर मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश की। उन्होंने फ्लॉप फिल्म के बहाने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि यूपी में फिर दो शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग चल रही है। जिसका पहले ही रिएक्शन हो चुका है और हर बार यह लोग परिवार भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की टोकरी उठाकर जनता से वोट मांगने निकल पड़ते हैं। अपने इस अभियान में यह लोग हमारी आस्था पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते यहां से जो कांग्रेस के प्रत्याशी हैं उन्हें तो भारत माता की जय बोलने में भी परेशानी होती है।
प्रधानमंत्री ने कहा की पश्चिमी यूपी को दंगों की आग में जलाया जाता था। यहां के लोग गुंडाराज का वह दौर कभी नहीं भूल सकते जब आए दिन दंगे होते थे। लोगों को पलायन करने को मजबूर होना पड़ता था। पश्चिमी यूपी के घरों पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगाने पड़ते थे। उन्होंने कहा कि अब ये शहजादे कहते हैं कि समुद्र के नीचे पूजा करने योग्य कुछ है ही नहीं। हमारी हजारों वर्ष की आस्था और भक्ति को यह लोग सिर्फ वोट बैंक के लिए खारिज कर रहे हैं। सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा के दोनों पार्टियों ने रामलला का निमंत्रण ठुकराया है।