×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा के एक इंस्पेक्टर को लगा हीरो बनने का शौक, वर्दी में शूट कराई रील, देखें वीडियो

नोएडा : कासगंज में एक महिला पुलिसकर्मी के वर्दी में रील बनने के खबर के बाद अब खबर गौतमबुद्धनगर से जुड़ी है। एक इंस्पेक्टर को नोएडा में हीरो बनने का शौक इस कदर चढ़ा कि उसने अपने ऊपर एक रील ही शूट कराकर वायरल करा दी है। रील वर्दी में थाने में थानाध्यक्ष के पद पर शूट की गयी है। ये रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है।

सेक्टर -126 कोतवाली के चार्ज पर है आरोपी इंस्पेक्टर

अजय चाहर सेक्टर 126 कोतवाली के इंस्पेक्टर है और थाने में वर्दी में चार्ज रहते हुए रील को शूट किया गया है, जो कि पुलिस मैन्युअल का उल्लंघन है। थाने पर चार्ज पर रहते हुए कोई भी पुलिसकर्मी इस तरह की अनुशाशनहीनता नहीं कर सकता है। कासगंज में महिला पुलिसकर्मी को एसपी को कल ही निलंबित किया था। अब पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। बताया जा रहा है पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी से जांच कर रिपोर्ट मांगी है और कभी भी इंस्पेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close