नोएडा में लिव इन में रहने वाले बेरोजगार युवक ने महिला मित्र की टोकाटाकी से तंग आकर जान दी
नोएडा (FBNews) : नोएडा के सेक्टर 73 में युवती के साथ लिव इन में रह रहे बेरोजगार युवक ने टोका टाकी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें अपनी महिला दोस्त पर बार-बार टोके जाने से तंग होने की बात लिखी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
युवती के साथ तीसरी मंजिल पर रहता था युवक
जानकारी के अनुसार युवक की पहचान उप्र के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद निवासी मंयक (27वर्ष) के तौर पर की गई है। वह नोएडा के शौर्य बैंक्वेट हॉल के पीछे गली में पिछले लगभग चार वर्ष से बांदा जिले की रहने वाली एक युवती के साथ लिव इन में रह रहा था। उसने पढ़ाई की लेकिन नौकरी नहीं मिली। इससे वह तनाव में रहता था। ऊपर से महिला दोस्त नौकरी न करने के लिए उससे टोकाटाकी करती थी। इससे वह और परेशान रहने लगा और आखिरकार फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को ही समाप्त कर लिया। पुलिस के अनुसार, युवक और युवती साथ-साथ पढ़े थे और पिछले करीब सात साल से एक दूसरे से परिचित थे। चार साल से वह दोनों बैंक्वेट हॉल के पीछे गली में स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल पर किराए के कमरे में लिव इन में रह रहे थे। युवती एक निजी कंपनी में नौकरी करती है।
नौकरी न मिलने और टोकाटाकी से था परेशान
मौके से मिले सुसाइड नोट में मंयक ने लिखा है कि उसकी दोस्त नौकरी या कोई काम नहीं करने को लेकर उसे काफी टोकती थी। जिससे वह काफी परेशान रहने लगा और कोई रास्ता न देखकर उसने यह कदम उठाया। उसने पंखे से लटककर अपनी जान दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को भी सूचना भेज दी है। पुलिस ने बताया कि नोट में लिखा है कि युवती उसे हमेशा नौकरी न करने और बैठे-बैठे खाने का ताना देती रहती थी।