×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नोएडा में लिव इन में रहने वाले बेरोजगार युवक ने महिला मित्र की टोकाटाकी से तंग आकर जान दी

नोएडा (FBNews) : नोएडा के सेक्टर 73 में युवती के साथ लिव इन में रह रहे बेरोजगार युवक ने टोका टाकी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें अपनी महिला दोस्त पर बार-बार टोके जाने से तंग होने की बात लिखी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
युवती के साथ तीसरी मंजिल पर रहता था युवक
जानकारी के अनुसार युवक की पहचान उप्र के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद निवासी मंयक (27वर्ष) के तौर पर की गई है। वह नोएडा के शौर्य बैंक्वेट हॉल के पीछे गली में पिछले लगभग चार वर्ष से बांदा जिले की रहने वाली एक युवती के साथ लिव इन में रह रहा था। उसने पढ़ाई की लेकिन नौकरी नहीं मिली। इससे वह तनाव में रहता था। ऊपर से महिला दोस्त नौकरी न करने के लिए उससे टोकाटाकी करती थी। इससे वह और परेशान रहने लगा और आखिरकार फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को ही समाप्त कर लिया। पुलिस के अनुसार, युवक और युवती साथ-साथ पढ़े थे और पिछले करीब सात साल से एक दूसरे से परिचित थे। चार साल से वह दोनों बैंक्वेट हॉल के पीछे गली में स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल पर किराए के कमरे में लिव इन में रह रहे थे। युवती एक निजी कंपनी में नौकरी करती है।
नौकरी न मिलने और टोकाटाकी से था परेशान
मौके से मिले सुसाइड नोट में मंयक ने लिखा है कि उसकी दोस्त नौकरी या कोई काम नहीं करने को लेकर उसे काफी टोकती थी। जिससे वह काफी परेशान रहने लगा और कोई रास्ता न देखकर उसने यह कदम उठाया। उसने पंखे से लटककर अपनी जान दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को भी सूचना भेज दी है। पुलिस ने बताया कि नोट में लिखा है कि युवती उसे हमेशा नौकरी न करने और बैठे-बैठे खाने का ताना देती रहती थी।

 

 

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close