आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल : फेक सर्जरी के मुद्दे पर ‘फेडरल भारत’ ने की स्टाफ से बात, बोले- हम गैंगस्टर…
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल में हुई फेक सर्जरी की खबर हर तरफ फैल गई है। मासूम बच्चे की गलत सर्जरी से परेशान पीड़ित परिवार ने डॉक्टर और अस्पताल पर कई आरोप लगाए है। इस पूरे मामले पर फेडरल भारत ने अस्पताल से संपर्क किया तो स्टाफ से बात हुई जिसने अपना नाम सतीश कुमार वर्मा बताया। संतोष का कहना है कि वह नर्सिंग का काम करते हैं। अब इस बातचीत में सतीश ने क्या कहा ये भी बताते हैं, आपको …
रिपोर्टर – सर बताए, आपके अस्पताल में गलत सर्जरी हुई है, कई आरोप लग रहे हैं, धमकी देने की भी खबरें आ रही है
नर्सिंग स्टाफ – मैडम आप बताइए डॉक्टर इलाज करेंगे या धमकी देंगे, आप बताइए ? हम क्या गैंगस्टर हैं?
रिपोर्टर – डॉक्टर तो इलाज करेंगे लेकिन आपके अस्पताल में गलत ऑपरेशन हुआ है… आप अपनी बात रखिए
नर्सिंग स्टाफ – हम कोई बात नहीं करना चाहते, हमने न्यूज वालों को खबर दे दिया है, हमारे पास यही काम है क्या ?
नर्सिंग स्टाफ – आप पढ़ी -लिखी तो होंगी ना, आप कैसी बात कर रही है, हम क्या गैंगस्टर है जो धमकी देंगे।
रिपोर्टर – मैं पढ़ी लिखी हूं, इसलिए आपसे पूछ रही हूं, बताइए
नर्सिंग स्टाफ – मैडम कोई होना तो चाहिए बात करने के लिए, हॉस्पिटल में कोई नहीं है।
रिपोर्टर – आपका नाम क्या है, क्या करते हैं आप ?
नर्सिग स्टॉफ – सतीश कुमार वर्मा, नर्सिग का काम करता हुं।
रिपोर्टर – ये गलत सर्जरी हुई है ना आपके अस्पताल में।
नर्सिंग स्टाफ – मैम कैसी बात कर रही हैं, मैं सर्जन थोड़ी हुं। मैं क्यों बोलूं
रिपोर्टर – तो आप बात करवाए किसी रिस्पॉन्सिबल पर्सन से।
नर्सिंग स्टाफ – मैम कैसी बात कर रहे हो, आप पागल वाली बात क्यों कर रही हो, आपने रिसेप्शन में फोन किया है, तो मैं ही बात करूगा ना
कॉल कट ………
क्या है पूरा मामला
दरअसल नितिन भाटी नाम के व्यक्ति है, उनके 7 साल के बेटे युधिष्ठिर भाटी की आंख में दिक्कत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को गामा-1 में स्थित आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल में डॉक्टर आनंद वर्मा को दिखाया। डॉक्टर आनंद वर्मा ने बताया कि इसकी सीधी आंख में कुछ दिक्कत है, उसके लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा। नितिन भाटी अपने बेटे के इलाज के लिए मान गए और ऑपरेशन की तैयारी शुरू करवा दी।
12 नवंबर को सुबह 8:00 बजे डॉक्टर आनंद वर्मा ने ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद आनंद ने बोला कि ऑपरेशन सफल हुआ है। अब आपका बेटा बिल्कुल ठीक है। सुनील भाटी ने आनंद वर्मा को ऑपरेशन के 45,000 रुपये दिए थे। नितिन भाटी की मां ने जब अपने पोते को देखा तो हैरान हो गई। नितिन भाटी की मां ने कहा कि उल्टी आंख का ऑपरेशन क्यों करवा दिया है? दिक्कत तो सीधी आंख में थी। इसके बाद नितिन भाटी वापस अस्पताल गए और डॉक्टर से सवाल-जवाब किया।
धमकी देने का भी आरोप
इस मामले में अब डॉक्टर पर धमकी देने का आरोप पीड़ित ने लगाया है। बच्चे के पिता का आरोप है कि माफी मांगने के बजाय डॉक्टर साहब और उनके साथी बोल रहे हैं कि हम कोर्ट से केस निपटा लेंगे। इसको लेकर पीड़ित काफी परेशान है।