×
नोएडा वेस्ट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फिर सांसद और विधायक के खिलाफ फूटा गुस्सा, नेफोवा अध्यक्ष ने सांसद, विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष की मुख्यमंत्री से की शिकायत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर समस्याओं के समाधान नहीं होने पर सांसद और विधायक के खिलाफ गुस्सा फूटा है। जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई की सोसाइटी में समस्या का समाधान नहीं होने पर अब मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री को एक्स पर नेफोवा अध्यक्ष ने शिकायत की है।

क्या है मामला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स दो सोसाइटी जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी के भाई की है। अमित चौधरी सांसद महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर गुट के है। सोसाइटी में पिछले तीन साल में करीब 100 से अधिक प्रदर्शन बिल्डर के खिलाफ निवासियों ने किये है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। सोसाइटी निवासी संजीव शर्मा का कहना है सांसद महेश शर्मा के अमित चौधरी करीबी है और ये सोसाइटी भाजपा नेता के भाई की है।इसलिए सांसद की वजह से पुलिस और प्रशासन बिल्डर पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने मुख्यमंत्री से एक्स पर की ये शिकायत
अभिषेक कुमार ने एक्स पर लिखा है कि मुख्यमंत्री जी, क्या भाजपा के रसूखदार नेता के भाई की सोसाइटी होने का मतलब यह है कि निवासी प्रताड़ित होते रहे..??सांसद,विधायक या कोई भी भाजपा नेता इस पर सुनवाई करने से कतराते हैं। यहाँ के निवासी क्या करें, कहां जाएं, जिससे इनके समस्या का हल हो सके? 6 साल से हजारों लोग इस सोसाइटी में रह रहे, बिल्डर इतना निर्दयी हो गया है कि (अनावश्यक लेट पेनाल्टी) तथा बकाया वसूलने के लिए भीषण गर्मी में लोगों के फ्लैट की लाइट काट देता है, चाहे दिन हो या आधी रात।अब तो हद्द ही हो गई क्योंकि अनावश्यक लेट पेमेंट फीस लगाने के मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो चारों तरफ़ से घेर कर कल एक निवासी को मेंटेनेंस स्टाफ़ और मैनेजर ने बुरी तरह पिटाई किया. क्या कानून का राज ऐसे अहंकारी बिल्डर पर नहीं चल सकता? इसकी सभी सोसाइटी में कमोबेश यही हालत है! इन सभी समस्याओं का मूल जड़ यह है कि बिल्डर मेंटेनेंस से होने वाली मोटी कमाई को छोड़ना नहीं चाहता है और सोसाइटी अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन को हैंडोवर देने को तैयार नहीं होता है, जिसके चलते अनावश्यक विवाद करके सोसाइटी में लंबे समय तक टिका रहता है। यह समस्या इस क्षेत्र के ज्यादातर सोसाइटी की है. सभी निवासी आपकी तरह उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे,कृपया पंचशील ग्रीन्स 2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों की विनती को सुनें.

सांसद महेश शर्मा के प्रतिनिधि ने नहीं दिया कोई बयान
सांसद महेश शर्मा के प्रतिनिधि शुभम चतुर्वेदी से जब इस बारे में बयान माँगा गया तो उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया।

महेश शर्मा पर भरोसा नहीं , अब कौन करेगा समस्याओं का समाधान
सांसद महेश शर्मा पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को भरोसा नहीं है। पिछले पांच साल भी उन्होंने समस्याओं पर गौर नहीं किया। नेफोवा ने सांसद महेश शर्मा का खूब विरोध किया था। चुनाव होने के बाद अभिषेक कुमार के घर सांसद महेश शर्मा पहुंचे थे। माना जा रहा था कि अभिषेक कुमार सांसद का अब विरोध नहीं करेंगे। लेकिन आज जिस तरह से नेफोवा अध्यक्ष ने सांसद और विधायक के खिलाफ मोर्चा खोला है। नेफोवा की सोशल मीडिया पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग वाहवाही कर रहे है।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close