सेक्टर 68 के घड़ीचौखंडी में कंपनी की अवैध पार्किंग से यातायात बाधित, लोगों में आक्रोश
नोएडा (FBNews) : नोएडा के सेक्टर 68 स्थित घड़ीचौखंडी में अवैध पार्किंग को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि ‘नो पार्किंग’ के बावजूद यहां पार्किंग को लेकर लोगों को भारी असुविधा हो रही है। प्राधिकरण के कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध रूप से यहां पार्किंग की जा रही है। किसान नेता अमित यादव ने प्राधिकरण से तत्काल अवैध पार्किंग बंद कराने की मांग की है।
पार्किंग से हो रहा यातायात बाधित
नोएडा सेक्टर 68 स्थित घड़ीचौखंडी के ए-14 इलाके में पेडगेट नाम से कंपनी है, जिसके बाहर पार्किंग की जा रही है, जबकि वहां प्राधिकरण की ओर से ‘नो पार्किंग’ का बोर्ड भी लगा हुआ है। इसे लेकर ग्रामीण एवं स्थानीय लोग कई बार हंगामा भी कर चुके हैं। पार्किंग की वजह से यहां यातायात भी बाधित रहता है और लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। कंपनी के कर्मचारी व अन्य स्टाफ गलत ढंग से यहां वाहनों की सड़क पर पार्किंग करके रास्ते को अवरूद्ध कर रहे हैं।
अवैध पार्किंग बंद कराने की मांग
भारतीय किसान संगठन एकता के उप्र के उपाध्यक्ष अमित यादव का आरोप है कि कंपनी द्वारा अवैध रूप से पार्किंग की जा रही है, जिससे गांव के लोगों को असुविधा हो रही है। उन्होंने प्रशासन और अथॉरिटी से कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि यहां “नो पार्किंग” के बोर्ड के बावजूद यहां किसकी इजाजत से पार्किंग की जा रही है, यह भी सूचित किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों और पार्किंग संचालकों के बीच मिलीभगत का आरोप लगाते हुए तत्काल कारवाई की मांग की है।