×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

विधायक के खिलाफ सूरजपुर के लोगों में रोष, मुर्दाबाद के लगे नारे, कहा, जीतने के बाद दर्शन को तरस रहे है लोग

ग्रेटर नोएडा: दादरी विधायक तेजपाल नागर के खिलाफ सूरजपुर के लोगों में भारी आक्रोश है। विकास कार्य में रुचि नहीं लगाने का आरोप लगाते हुए विधायक के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया।
लोगों का कहना है कि स्वच्छता के नाम पर आम जनता से ग्रेटर नोएडा प्राधिकारी के अधिकारी और विधायक खिलवाड़ कर रहे हैं। सरकारी अस्पताल खुद लोगों को बीमारियां बांट रहा है।

सड़क पर चलना दूभर
गौतम बुद्ध नगर जिले के सूरजपुर क्षेत्र में सड़क खस्ताहाल है। लोग सड़क पर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और प्रशासन के दफ्तर के दो साल से लोग चक्कर काट काट कर थक गए है, लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और विधायक को कोई सुध नहीं है।

गन्दगी का अम्बार
प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है कि गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर इलाके में गन्दगी से लोग बदहाल है। विधायक सूरजपुर में विकास क्या सिर्फ कागजों पर ही बना रहे है।

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने दिया बड़ा बयान

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि ग्रामीणों के साथ हुई समस्या को हम समझ सकते हैं और उसे हम जल्द ही निवारण करने की कोशिश करेंगे। जो कच्ची कालोनी का मामला है वो अभी प्राधिकरण के दायरे में है लेकिन उसका भी जल्द ही समाधान होगा।

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close