Noida Dog Attack News : कुत्ते के हमले में बच्चे की मौत पर आक्रोश, लोटस बुलेवर्ड के लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क को किया जाम
नोएडा : नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाएटी ( Lotus Boulevard Society ) में कुत्ते में हमले में घायल बच्चे की मौत के बाद बवाल हो गया। सोसाएटी के लोगों का प्राधिकरण के खिलाफ आक्रोश सड़क तक आ गया, लोगों ने मंगलवार सुबह सड़क जाम कर दी और धरने पर बैठ गए। लोग सोसाएटी में कुत्ते बैन करने की मांग कर रहे थे।
सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में टावर-30 के पास सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार शाम को सेक्टर-110 निवासी मजदूर राजेश कुमार पत्नी सपना और बच्चों के साथ कंस्ट्रक्शन साइट पर थे। काम करते हुए सपना बेटे से कुछ दूर चली गई। तभी अचानक तीन लावारिस कुत्तों ने मासूम पर हमला कर दिया। इसमें बच्चे के शरीर पर काफी खरोंच आई और शरीर के कई हिस्सों से खून निकलने लगा। बच्चे के आंत में चोट आई। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान सोमवार रात बच्चे की मौत हो गयी। वहीं, मंगलवार की सुबह जैसे ही बच्चे की मौत का पता सोसाइटी के लोगों को चला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। सोसाइटी में लगातार भीड़ बढ़ रही है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। लोगों ने सड़क पर धरना देना शुरू कर दिया। सोसाएटी के बाहर सड़क को जाम कर दिया गया।